मेथी मटर मलाई (Methi Matar malai recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 100 ग्रामहरी ताज़ी मेथी
  2. 250 ग्रामहरी ताज़ी मटर
  3. 10 टेबल स्पून मलाई
  4. 2 लाल टमाटर
  5. 2 प्याज़
  6. 1 हरी मिर्च
  7. 2 टेबल स्पून तेल
  8. 1/2 टी स्पून जीरा
  9. 1/2 टी स्पून हल्दी
  10. 1/2 टी स्पून देगी मिर्च

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सर्दी में खाने वाली ख़ास मेथी मटर मलाई की सब्ज़ी को बनाने के लिए मैंने सरि सब्ज़ी को धोकर सूखा कर मेथी टमाटर प्याज़ को बारीक काटकर एक कढ़ाईं में तेल डालकर जीरा को तड़का कर हींग ओर प्याज़ को डालकर सुनहरा भूनकर टमाटर को गलाया सारे मसाले को डालकर मटर को भुना गलने के बाद मेथी को डालकर उसमें थोड़ी कसूरी मेथी डाली।

  2. 2

    मेथी के ख़ुशबू ना निकले कढ़ाई को ढक दिया अब कढ़ाई में मलाई को डालकर मिलाकर थोड़ी सी चीनी डाली ताकि बैलेन्स बना रहे

  3. 3

    थोड़ा गरम पानी डालकर पाँच मिनट ओर पकाया मेथी मटर मलाई की सब्ज़ी बनकर तैयार है आप चावलपराठा के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes