स्पेगेटी तीखी टमाटर सॉस वाली

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
2 लोग
  1. स्पागेटी 1 हाथ पकड़
  2. 3टमाटर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1प्याज़
  5. 2बड़ी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1बड़ी चाय चम्मच ओरिगैनो
  7. नमक
  8. 1बड़ी चाय चम्मच चीनी
  9. 1बड़ी चाय चम्मच कॉन्फ़्लावर
  10. 2बड़ी चाय चम्मच मक्खन
  11. 2बड़ी चाय चम्मच ज़ैतून का तेल
  12. 1/2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सारा सामान एक जगह पर इकट्ठा कर लें. प्याज़ और शिमला मिर्च को गोल गोल काट लें, टमाटर को धोकर काटकर १/४ कप पानी के साथ पीस लें ।

  2. 2

    मक्खन और तेल साथ में गरम करें. प्याज़ और शिमला मिर्च को को नमक के साथ २-३ मिनट तक भून लें. कुछ टुकड़े निकाल कर रख लें. पिसा टमाटर डालें और १ मिनट तक पकायें।लाल मिर्च पाउडर मिलाएँ ।

  3. 3

    चीनी. ओरिगैनो मिलाकर २ मिनट तक पकायें । दूध में कॉनरलावर मिलाकर डालें और १ मिनट तक बिना रुके चलायें ।

  4. 4

    स्पेगेटी को अलग से पानी में ७-८ मिनट तक पकायें २-३ मिनट आँच बंद कर ढक कर रख दें । अब पानी हटा कर मिलाएँ. १ मिनट तक पकायें । प्याज़ और शिमला मिर्च के टुकड़ों से सजा कर परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes