शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
२ लोग
  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 2 कपपानी
  3. 1छोटी चाय चम्मच तेल
  4. 1/2छोटी चाय चम्मच नमक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1” टुकड़ा अदरक
  7. 1डंठल कड़ी पत्ते
  8. 2बड़ी चाय चम्मच धनिया पत्ती
  9. 1/2छोटी चाय चम्मच राई
  10. 1/2छोटी चाय चम्मच चना दाल
  11. 1/2छोटी चाय चम्मच हल्दी
  12. 1नींबू का रस
  13. 2बड़ी चाय चम्मच दरदरा कुटी मूंगफली

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    चावल के आटे को पानी में घोल लें । नमक और तेल मिलाकर पेन में पकायें

  2. 2

    जब एक सार हो जाए. एक थाल में निकाल लें. हाथ से गूँथ लें, साँचा को ग्रीस कर लें, बारीक सेव वाला प्लेट डालें. चावल का पके आटे को साँचा में भरकर, बंद कर छलनी जैसी प्लेट में तेल लगातार नूडल्स की तरह बना लें,

  3. 3

    अब इन प्लेट को भाप में ८-१० मिनट तक पका लें.

  4. 4

    उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें, अब हाथ से छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. तेल गरम करें राई और चना दाल का छौंक लगायें,

  5. 5

    हरी मिर्च और अदरक को बारीक काट कर डालें, कड़ी पत्ते भी डालें ।

  6. 6

    हल्दी मिलाकर चालन के नूडल्स को मिलाएँ, धीमी आँच कर अच्छी तरह से मिला लें, दरदरा कुटा मूंगफली डालें,

  7. 7

    धनिया पत्ती डालें और नींबू का रस मिलाएँ, आपका लेमन वाला राइस नूडल्स घर का बना तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes