बरबटी आलू प्याज़ की सब्जी

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढाई सौ ग्राम बरबटी(बोंडा)
  2. 2आलू
  3. 2टमाटर
  4. 1प्याज
  5. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  6. 1धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसार तेल
  13. गार्निशिंग के लिए धनिया की पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बरबटी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री एकत्रित कर ले बरबटी को धोकर 1 इंच के पीस करके छोटा-छोटा काट ले अब आलू को छील कर छोटे-छोटे काट ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल चढ़ाएं आलू को धोकर कढ़ाई में तेल गर्म होने पर आलू फ्राई करें जब तक आलू फ्राई हो रहे हैं इस बीच में प्याज़ को छोटा छोटा काट ले अब आलू फ्राई हो गए हैं उसे एक प्लेट में निकल ले

  3. 3

    लहसुन अदरक हरी मिर्च का पेस्ट बना ले बचे हुए तेल में अगर तेल ज्यादा है तो थोड़ा निकाल दे और फिर हींग जीरा तड़काए फिर पिसा हुआ लहसुन अदरक का पेस्ट डालें 2मिनट भूनने के बाद इसमें प्याज़ कटी हुई डालें और उसे सोते कर ले

  4. 4

    प्याज भून जाए तो उसमें हल्दी धनिया लाल मिर्च डालें और सभी मसाले को अच्छे से भून ले जब मसाले भून जाए तो उसमें कटे हुए बरबटी डालें

  5. 5

    अब इसे मसाले में मिक्स करके ढक कर पकने दे 5 मिनट बाद खोल कर देखें आपकी सब्जी गल गई होगी उसके बाद कटे हुए टमाटर मिलाए फिर इसे ढक कर पकने दे,दो-तीन मिनट में ही टमाटर गल जाएंगे

  6. 6

    अब फ्राई किए हुए आलू मिक्स करें 2 मिनट के लिए ढक दे जिससे इसमें सब्जी के मसाले एब्जॉर्ब हो जाए लास्ट में गरम मसाला व अमचूर मिलाए और 2 मिनट खोलकर सब्जी को भून ले जिससे यह भूनकर लाल लाल हो जाए लीजिए आपकी स्वादिष्ट लाजवाब बरबटी आलू प्याज़ की सब्जी बनकर तैयार है

  7. 7

    ऊपर से धनिया की पत्ती गार्निश करके गरमा गरम रोटी पराठे या दाल चावल के साथ सर्व करें। इसको बनाना बहुत ही आसान है इसलिए एक बार अवश्य ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes