चीजी पालक स्वीट कॉर्न सैन्डविच

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#ga24
#पालक
# स्वीट कॉर्न

पालक और स्वीट कॉर्न से हमने सैन्डविच बनाया है । इसके लिए हमने पहले व्हाइट साॅस बनाई। स्वीट कॉर्न और पालक को हमने पहले ही उबाल लिया था। फिर मिश्रण को ठंडा करके चीज़ मिला ली। बहुत ही स्वादिष्ट सैन्डविच बन कर तैयार हुए है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 4टेबल स्पून बटर
  3. 2-3टेबल स्पून मैदा
  4. 3/4कप दूध
  5. 1/2कप उबले स्वीट कॉर्न
  6. 3-4टेबल स्पून उबला पालक
  7. 1/2टी स्पून नमक
  8. 1/2टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  9. 1/2कप ग्रेटिड चीज़
  10. 3-4टेबल स्पून तेल/बटर ग्रीस करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे बटर पिघला ले। इसमे मैदा डालकर भून ले।

  2. 2

    अब इसमे दूध मिलाए। जब मिश्रण गाढा होने लगे तब उबले हुए कॉर्न डालकर मिक्स कर ले।

  3. 3

    फिर उबला हुआ पालक डालकर मिक्स कर ले। नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर ले। मिश्रण को एक बाउल मे निकाल ले।

  4. 4

    ठंडा होने पर ग्रेटिड चीज़ मिलाए और मिक्स कर ले। ब्रेड स्लाइस के ऊपर मिश्रण लगा दे। उसके ऊपर दूसरी स्लाइस लगा दे। इसी तरह दूसरा सेट तैयार कर ले।

  5. 5

    ग्रील सैन्डविच मेकर मे दोनो सैन्डविच रख कर ऊपर से बटर या तेल लगा कर ग्रीस कर ले।

  6. 6

    सैन्डविच जब बन जाए तो काट कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes