गेहूं आटे की तिकोनी मठरी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#ga24
#गेहूं आटा

मठरी उतर भारत मे ज्यादा खाई जाती है। इसको ज़्यादातर चाय के साथ स्नैक्स के रूप मे खाया जाता है। यह बहुत क्रिस्पी बनती है। आम के आचार के साथ भी इसको खाते है। इसको बनाकर कंटेनर मे भर कर रख सकते है , खराब नही होगी।

गेहूं आटे की तिकोनी मठरी

#ga24
#गेहूं आटा

मठरी उतर भारत मे ज्यादा खाई जाती है। इसको ज़्यादातर चाय के साथ स्नैक्स के रूप मे खाया जाता है। यह बहुत क्रिस्पी बनती है। आम के आचार के साथ भी इसको खाते है। इसको बनाकर कंटेनर मे भर कर रख सकते है , खराब नही होगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपगेहूं आटा
  2. 2 चम्मचबडे सूजी
  3. 1/4 छोटा चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचबडे घी /तेल (मोयन के लिए)
  6. 6-7 चम्मचबडे तेल तलने के लिए)
  7. 1 कपपानी / आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे गेहूं का आटा ले उसमे सूजी मिला दे। साथ मे नमक और अजवाइन भी मिला दे।

  2. 2

    मोयन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले। थोडा थोडा पानी डालते हुए आटा गूंथ ले। हमे आटा थोडा सख्त गूंथना है। 10 मिनट के लिए आटा सेट होने के लिए रख दे।

  3. 3

    अब इसकी छोटी छोटी लोई बना कर बॉल्स बना ले। इनको बेल कर तिकोना आकार दे।

  4. 4

    फोर्क की सहायता से प्रिक कर दे, ऐसा करने से मठरी फूलेगी नही।

  5. 5

    कढाई मे तेल गर्म करे। हल्की गैस पर मठरीयो को गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले। इस तरह सभी मठरी बना ले।

  6. 6

    तैयार मठरी को चाय के साथ खाए। कंटेनर मे भर कर रख सकते है। खराब नही होगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes