होममेड ग्रीन मेयोनीज (Homemade Green Meyonnaise Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

होममेड (NOT रेडीमेड)
15) मेयोनीज
आज फास्ट फूड का जमाना है और सबको ready to eat चाहिए ।और फास्ट फूड में मेयोनीज सब में डालकर बड़े चाव से खाया जाता है , मेयोनीज क्रीमी स्टेक्चर में होता है और बर्गर सैंडविच सब में लगाकर खाया जाता है।
यहां मैने होममेड मेयोनीज बनाया है जिसमें मैने ग्रीन चटनी डालकर मिल्क और तेल से बहुत ही कम समय और कम चीजें जो घर पर होती ही है उससे बनाया है और ये एगलेस मेयोनेज है,जिसे आप सैंडविच बर्गर या सलाद में डालकर खाए।
#CA2025
#cookpadindia
#मेयोनीज

होममेड ग्रीन मेयोनीज (Homemade Green Meyonnaise Recipe In Hindi)

होममेड (NOT रेडीमेड)
15) मेयोनीज
आज फास्ट फूड का जमाना है और सबको ready to eat चाहिए ।और फास्ट फूड में मेयोनीज सब में डालकर बड़े चाव से खाया जाता है , मेयोनीज क्रीमी स्टेक्चर में होता है और बर्गर सैंडविच सब में लगाकर खाया जाता है।
यहां मैने होममेड मेयोनीज बनाया है जिसमें मैने ग्रीन चटनी डालकर मिल्क और तेल से बहुत ही कम समय और कम चीजें जो घर पर होती ही है उससे बनाया है और ये एगलेस मेयोनेज है,जिसे आप सैंडविच बर्गर या सलाद में डालकर खाए।
#CA2025
#cookpadindia
#मेयोनीज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपठंडा दूध
  2. 1/2 कपतेल
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2छोटी चमच काली मिर्च पाउडर
  5. 1/2। छोटीचमच चीनी
  6. 1 चमचसिरका
  7. 2 चमचहरी चटनी (हरा धनिया,हरी मिर्च , लहसुन)

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सब से पहले हरी चटनी बनाकर रखे । अब एक मिक्सर जार में चीनी,नमक,कालीमिर्च,सिरका, दो चमच दूध और तेल डालें और ग्राइंड करे।सारा दूध और तेल एक साथ नहीं डाले

  2. 2

    अब फिर से दो चमच दूध और तेल डालें और ग्राइंड करे,तो अब थोड़ा क्रीमी हो रहा है अब फिर से बचा हुआ दूध और तेल डालें और ग्राइंड कर ले ।

  3. 3

    अब मस्त क्रीमी मेयोनीज बन गया है अब ग्रीन मेयोनीज बनाने के लिए अब मिक्सर जार में दो चमच ग्रीन चटनी डाले और ग्राइंड करे और फिर रेडी है होममेड ग्रीन मेयोनीज।

  4. 4

    अब ग्रीन मेयोनीज में आप सलाद डालकर खाए या फिर मेयोनीज सलाद से सैंडविच बनाए या फिर बर्गर में डाले जो चाहे वह बनाए और खाए।

  5. 5

    घर पर ही आसानी से बनाए ये होममेड ग्रीन मेयोनीज।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes