क्रीमी ग्रीन पास्ता(Creamy green pasta recipe in Hindi)

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
Raipur mana camp

#hara
बहुत ही हैल्थी रेसिपी है बहुत ही कम समय और कम चीज़ो से बनने वाली रेसिपी है |

क्रीमी ग्रीन पास्ता(Creamy green pasta recipe in Hindi)

#hara
बहुत ही हैल्थी रेसिपी है बहुत ही कम समय और कम चीज़ो से बनने वाली रेसिपी है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2 चम्मचमैदा
  2. 1गिलास पानी
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 कपपालक के पत्ते
  7. 1 कपपास्ता
  8. 1 चम्मचबटर
  9. 1प्याज़
  10. 1हरी मिर्च
  11. 2लहसुन की कली
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचक्रीम या 1 कप दूध

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक के पत्ते को धोते है अब एक पैन मे पानी डालकर उसमे पालक के पत्ते को डालकर 5 मिनट के लिए उबालते है |

  2. 2

    फिर उस उबली हुईं पालक को ठंडा करके उसका पेस्ट बना लेते है |

  3. 3

    अब 1 कढ़ाई को गर्म करते है उसमे 2 चम्मच तेल डालते है ज़ब तेल गर्म होता है उसमे 2 चम्मच मैदा डालकर अच्छे से मिलाते है फिर उसमे कुटी हुईं प्याज़, लहसुन और हरी मिर्च डालते है और 5 मिनट तक पकाते है |

  4. 4

    फिर उसमे 1 गिलास पानी डालते है और 1 कप पास्ता फिर अच्छे से मिक्स करते है और ढक देते |

  5. 5

    ज़ब हमारा पास्ता अच्छे से उबला हो जाता है उसमे पालक के पत्ते का पेस्ट डालते है फिर उसमे चीनी, स्वाद अनुसार नमक और हल्दी पाउडर डालते है और अच्छे से मिक्स करते है |

  6. 6

    अब उसमे 1 चम्मच बटर डालते और कुटी हुईं सूखी लाल मिर्च और 1 चम्मच क्रीम से गर्नीश करते है. हमारा गरमा गर्म क्रीमी ग्रीन पास्ता रेडी है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
पर
Raipur mana camp

Similar Recipes