सैंडविच ढोकला विथ ग्रीन मेयो सॉस (sandwich dhokla with green mayo sauce recipe in Hindi)

Amrata Prakash Kotwani
Amrata Prakash Kotwani @Amrata_Prakash

#Gharelu
मैंने सैंडविच ढोकला बनाया है जो कि मेरे परिवार में सबको बहुत पसंद हैं। ये एक गुजराती डिश है।ये ढोकला सूजी और दही के बने हुए हैं।सूजी में कार्बोहाइड्रेट होता है,जो हमारे शरीर में ऊर्जा उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं।इसमें फाइबर,विटामिन बी और विटामिन ई आदि शामिल हैं और दही से हमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम,प्रोटीन और विटामिन मिलता है।तो इससे पौष्टिक आहार और क्या होगा!! जब भी आप संतुलित और स्वादिष्ट आहार खाना चाहे तो ये सैंडविच ढोकला जरूर ट्राय करें

सैंडविच ढोकला विथ ग्रीन मेयो सॉस (sandwich dhokla with green mayo sauce recipe in Hindi)

#Gharelu
मैंने सैंडविच ढोकला बनाया है जो कि मेरे परिवार में सबको बहुत पसंद हैं। ये एक गुजराती डिश है।ये ढोकला सूजी और दही के बने हुए हैं।सूजी में कार्बोहाइड्रेट होता है,जो हमारे शरीर में ऊर्जा उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं।इसमें फाइबर,विटामिन बी और विटामिन ई आदि शामिल हैं और दही से हमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम,प्रोटीन और विटामिन मिलता है।तो इससे पौष्टिक आहार और क्या होगा!! जब भी आप संतुलित और स्वादिष्ट आहार खाना चाहे तो ये सैंडविच ढोकला जरूर ट्राय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1 1/2 कप सूजी या रवा
  2. 1 कपदही
  3. 1बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का बारीक कटा हुआ
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. 1 चम्मचतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चुटकी भर लाल मिर्च
  9. 1 1/2 चम्मचइनो
  10. तड़के के लिए;
  11. 2-3 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचराई
  13. आवश्यकतानुसारलंबी कटी हुई हरी मिर्च
  14. आवश्कता अनुसारकरी पत्ता
  15. ग्रीन चटनी के लिए;
  16. 1छोटी जुड़ी हरा धनिया
  17. 2-3हरी मिर्च
  18. 2-3कली लहसुन
  19. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा जीरा, नींबू का रस
  20. स्वादानुसारनमक
  21. ग्रीन मेयो सॉस के लिए;
  22. 1/4 कपमेयोनीज
  23. 2 चम्मचग्रीन चटनी

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में सूजी और दही डाले।उसमे एक कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें और 15 मिनट के लिए साइड में रखें।

  2. 2

    अब उसमें नमक, तेल और अदरक- हरी मिर्च डाले और मिक्स करें। फ़िर ईनो डालकर हल्का सा उसके ऊपर पानी डाले और चलाते रहे।

  3. 3

    बैटर के तीसरे हिस्से को एक बाउल में डाले और उसमे हरी चटनी डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    स्टीमर में पानी डालकर स्टीम होने के लिए रखे और ढोकला प्लेट में तेल लगाएं।पहले एक पतली लेयर प्लेन बैटर की डाले उसे दो मिनट के लिए स्टीम होने रखे। उसके बाद ग्रीन वाला बैटर डाले और फिर दो मिनट रखे ।अब आखिर में फिर से प्लेन बैटर डाले,हल्का सा लाल मिर्च छिडके और अच्छे से स्टीम होने तक रखे। चाकू की सहायता से चेक करें।अगर क्लीन हो तो आपका ढोकला रेडी है।

  5. 5
  6. 6

    एक कड़ाई में तेल डाले।उसमे राई,करी पत्ता और हरी मिर्च डाले और ढोकला के ऊपर फैलाएं।और थोड़ा सा ठंडा होने पर पिसीस करे और मेयो सॉस और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

  7. 7
  8. 8

    मिक्सर जार में ग्रीन चटनी की सारी सामग्री डालकर पिस ले।

  9. 9

    एक बाउल में मेयोनीज और ग्रीन चटनी डालकर सॉस तैयार करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amrata Prakash Kotwani
Amrata Prakash Kotwani @Amrata_Prakash
पर

Similar Recipes