सिद्दू हिमाचल स्पेशल

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

सिद्धू यह हिमाचल का बेहद स्वादिष्ट और प्रसिद्ध व्यंजन है जो कि मीठा या नमकीन दोनों तरह से बनाया जाता है आज मैंने नमकीन सिद्धू बनाए हैं जो खाने में बहुत ही यम्मी लग रहे हैं इसमें मैंने अखरोट की स्टफिंग डाली है
#CA2025
#जायका जोरदार
#हिमाचल सिद्दू

सिद्दू हिमाचल स्पेशल

सिद्धू यह हिमाचल का बेहद स्वादिष्ट और प्रसिद्ध व्यंजन है जो कि मीठा या नमकीन दोनों तरह से बनाया जाता है आज मैंने नमकीन सिद्धू बनाए हैं जो खाने में बहुत ही यम्मी लग रहे हैं इसमें मैंने अखरोट की स्टफिंग डाली है
#CA2025
#जायका जोरदार
#हिमाचल सिद्दू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन पीस
  1. 1बड़ा कप गेहूं का आटा
  2. अखरोट
  3. 1 छोटाप्याज
  4. 4पांच कली लहसुन
  5. 1हरी मिर्च
  6. थोड़ा सा हरा धनिया और अदरक
  7. चार-पांच दाना काली मिर्च
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचखसखस
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. लाल मिर्च स्वाद अनुसार
  12. घी आवश्यकता अनुसार
  13. 1/2 चम्मचड्राई यीस्ट पाउडर
  14. 1/2 चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    गेहूं के आटे में नमक शक्कर और यीस्ट पाउडर डालकर हल्के गुनगुने पानी से सॉफ्ट आता गुंथ ले

  2. 2

    घी लगाकर आते को चिकन करें और ढक कर 4 घंटे के लिए रख दे अगर मौसम गर्म है तो 2 घंटे में ही या फर्मेंट हो जाता है अखरोट को भी पानी में भिगोकर रख दे

  3. 3

    मिक्सर जार में अदरक लहसुन प्याज हरी मिर्च खसखस काली मिर्च और भीगे हुए अखरोट जीरा हरा धनिया डालें साधन अनुसार नमक लाल मिर्च हल्दी डालें

  4. 4

    दो-तीन चम्मच पानी डालकर इसको थोड़ा दरदरा सा ग्राइंड कर ले यह स्टफिंग तैयार हो गई उसे प्लेट में निकाल कर रखें इधर आटा भी फर्मेंट हो गया है

  5. 5

    एक लोई लेकर मोटा रोटी जैसा बेले इसके अंदर स्टफिंगरखें इसको डबल फोल्ड करके गुजिया के जैसे बना ले इसी बड़ा छोटा या गोल आकार में भी बना सकते हैं

  6. 6

    स्टीमर तैयार करें इसी प्रकार सारे सिद्दू बनकर तैयार करें प्लेट को घी से ग्रीस करें इसमें सिद्दू रखें ढक्कन लगाकर 15 से 20 मिनट तक लो मीडियम आंच पर स्टीम करें

  7. 7

    स्टीम होने पर यह थोड़ा और फूल जाएंगे गैस बंद करें इसको चाकू से कट करें यह परफेक्ट और जालीदार बने हैं

  8. 8

    गरमा गरम सिद्दू को घी और कोई भी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें इसके ऊपर घी डालें या इसे घी में डुबोकर खाएं

  9. 9

    इसे घी के साथ खाया जाता है और इससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes