कटहल मसाला (Kathal masala recipe in hindi)

Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661

कटहल मसाला (Kathal masala recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1/2 किलोकटहल (कट किया)
  2. 2प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकता अनुसारतेल
  7. आवश्यकता अनुसारसूखे मसाले (हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर)
  8. 1तेज पत्ता
  9. 2लौंग
  10. 2इलायची
  11. 1जीरा
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 6/7लहसुन की कली
  14. 1 टुकड़ाअदरक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मिक्सी में प्याज,लहसुन, अदरक, लौंग और इलायची पीस ले और अलग से टमाटर भी पीस ले।कटहल को तेल मे डिप फ्राइ कर निकाल ले।

  2. 2

    कुकर मे तेल गरम होने पर जीरा,तेज पत्ता और हींग डाले फिर प्याज़ का पेस्ट डाले और भुने फिर सूखे मसाले डाले और अब टमाटर का पेस्ट डाले और पकाए जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो फ्राइ किए कटहल डाले और कुकर का ढक्कन लगा दे।

  3. 3

    कुकर की 1सीटि होने पर गैस बंद कर ले और ठंडा होने पर रोटी या राइस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661
पर

Similar Recipes