नर्गिसी परवल (Nargisi parwal recipe in Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#Subz
परवल की ऐसी सब्जी बच्चे भी चाट कर जाएं ।

नर्गिसी परवल (Nargisi parwal recipe in Hindi)

#Subz
परवल की ऐसी सब्जी बच्चे भी चाट कर जाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 6-7पीस परवल
  2. 100 ग्रामपनीर कद्दूकस किया हुआ
  3. 2आलू उबालकर मैश किए हुए
  4. 2छोटे टमाटर मोटा कटा
  5. 2छोटे प्याज़ मोटा कटा
  6. 6-7काजू
  7. 10-12किशमिश
  8. स्वादानुसारनमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, खटाई
  9. 1 चम्मचधनिया
  10. 1/2 छोटा चम्मचचीनी
  11. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1/4 चम्मचहल्दी
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. आवश्यकता अनुसार हरा धानिया बारीक कटा
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चाकू से खुरच कर परवल कि पतली सी परत निकाल देंगे। और इसे गरम पानी में 5 मिनट बिना ढके धीमी आंच पर गरम होने देंगे।

  2. 2

    इसके बाद इसे गरम पानी से निकाल कर ठंडे पानी से धो लेंगे। अब इसमें लंबाई में चीरा लगाएंगे और सारा गुदा एक छोटी चम्मच की मदद से निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब परवल में भरने के लिए सबसे पहले एक चम्मच तेल में स्वादानुसार अदरक,हरी मिर्च डालकर मसले हुआ आलू को भुन लेंगे। भूनते समय इसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला,थोड़ी सी खटाई और थोड़ा सा बरी कटा हरा धनिया डाल देंगे। 3-4 मिनट में गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    अब कद्दूकस किए पनीर में हल्का सा नमक,कालीमिर्च,बारीक काट 2-3 काजू और किशमिश डाल कर मिक्स कर लेंगे

  5. 5

    अब चीरा लगे परवल के अंदर पहले आलू की पतली लेयर लगाएंगे फिर बाकी पनीर भरेंगे।ऐसे करके सारे परवल तैयार कर लेंगे। और एक कुकर में 1छोटा चम्मच तेल गरम करके सारे परवल को छौंक देंगे। हल्का सा नमक और पानी का छींटा डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे और बिल्कुल धीमी आंच पर परवल को पकने देंगे।

  6. 6

    बीच बीच में कुकर को थोड़ा हिलाते रहेंगे। 5- 7 मिनट में परवल पक जाएगी और थोड़ी भुन भी जाएगी।गैस बन कर देंगे।

  7. 7

    अब ग्रेवी बनाने के लिए एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम होने देंगे। इसमें जीरा,अदरक लहसुन पेस्ट,हींग और 1 हरी मिर्च डालकर, प्याज और काजू डाल कर थोड़ा गुलाबी होने देंगे। अब इसमें टमाटर डालकर भी 3-4 मिनट भूनेंगे। भूनते समय नमक,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी,धनिया और गरम मसाला डाल देंगे।

  8. 8

    जब ये मसाला हल्का भुन जाए,टमाटर थोड़े गल जाए तो इसका मिक्सर में अच्छी तरह पेस्ट बना लेंगे। इस पेस्ट को उसी चिकनी कड़ाही में वापस से डालेंगे।

  9. 9

    जब तक ये पेस्ट कड़ाही में तेल ना छोड़ दे तब तक भूनेंगे। लास्ट में इसमें एक चम्मच मलाई और 1/2 छोटा चम्मच चीनी डाल कर 2 मिनट और भुन कर इसमें 1 कप/ अंदाज से पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे ।

  10. 10

    जब ये ग्रेवी उबलने लगे तो तैयार परवल भी इसमें डाल कर 3- 4 मिनट धीमी आंच पर ढक कर छोड़ देंगे।

  11. 11

    और ये तैयार है आपकी नर्गिसी परवल।इसे क्रीम और कसूरी मेथी से सजा कर परोसें।

  12. 12

    नोट: सारी कुकिंग धीमी आंच पर करेंगे तो मसालों का फ्लेवर अच्छा आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes