कटहल की करी (Kathal ki curry recipe in hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1टमाटर
  2. 4-5प्याज
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 500 ग्रामकटहल
  5. 4-5आलू
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचशुद्ध घी
  8. 1/2 कपतेल
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 इंचअदरक
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगोल मरीज पाउडर
  14. 4-5कली लहसुन की
  15. 4लाल मिर्च
  16. आवश्यकतानुसार पानी
  17. 2-3तेजपत्ता
  18. 2लौंग,इलायची
  19. स्वादानुसारहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कटहल को काटने के लिएचाकू और हाथ में तेल लगाकर काटे अब कुकर में 2कप पानी डाल कर कटहल और आलू को 2 सिटी लगने तकउबाल लें और निकाल कर ठंडा होने दें । अब कड़ाई तेल डालकर गरम आंच पर कटहल और आलू को लाल होने तक भूनें फ़िर निकाल ले ।

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करें हींग, जीरा तेजपत्ता डाल दे फिर कटा प्याज़ नमक हल्दीडालकर भूनें अब सारा मसाला डालकर भूनें फिर भुना हुआ कटहल और आलुको डाल दें ।अब कश्मीरी मिर्च पाउडरको डालजब मसाले तेल से छूटने लगे और भुना जाय तो 1 चम्मच शुद्ध घी डाल दें इससे ग्रेवी अच्छी बनती है। पानी डालकर 5 से 10 मिनट उबलने दें। फिर गैस बन्द कर दें।

  3. 3

    तैयार है कटहल आलू की सब्जी इसे आप रोटी, पराठा नान किसी के भी साथ खाए ये बहुत स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes