मसाला पाव (Masala pav recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#chatori
कुछ तीखा, चटपटा खाने की मन में हो तो चटपटे ,तीखे मसाले से तैयार स्वादिष्ट पाव को आप स्नैक्स टाइम पर या टी टाइम पर झटपट बनाकर तैयार कीजिए और इस का आनंद लीजिए।

मसाला पाव (Masala pav recipe in Hindi)

#chatori
कुछ तीखा, चटपटा खाने की मन में हो तो चटपटे ,तीखे मसाले से तैयार स्वादिष्ट पाव को आप स्नैक्स टाइम पर या टी टाइम पर झटपट बनाकर तैयार कीजिए और इस का आनंद लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-4 लोग
  1. 6पाव
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 6-7हरी मिर्च
  5. 3/4 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  6. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1नींबू का रस
  11. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 2-3 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  13. आवश्यकता अनुसारप्याज, टमाटर, नींबू की स्लाइस गार्निश के लिए,
  14. आवश्यकता अनुसार मक्खन

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    प्याज,टमाटर और हरी मिर्च को बहुत ही बारीक काट लीजिए।

  2. 2

    एक पैन में 1 चम्मच बटर डालकर सबसे पहले प्याज़ को 2 मिनट के लिए भून लीजिए फिर उसमें हरी मिर्च डालकर भूनें और फिर टमाटर डाल कर 2से 3 मिनट तक भून लीजिए।

  3. 3

    अब इसमें लहसुन का पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कीजिए और, पाव भाजी मसाला, चाट मसाला,नींबू का रस डालकर मिक्स कीजिए और बाद में बहुत ही बारीक कटा हुआ हरा धनिया और गरम मसाला डालकर सारे मसाले को एकसार कर लीजिए। भुने मसाले को एक बाउल में ठंडा होने के लिए निकाल लीजिए।

  4. 4

    पाव को बीच में से काटकर रख लीजिए। नॉन स्टिक पैन पर बटर डालकर पाव को दोनों तरफ से शेक लीजिए।

  5. 5

    पाव की निचली परत पर दो चम्मच मसाला अच्छी तरह से दबाकर लगाएं फिर उसे ऊपरी हिस्से से ढक दीजिए। इसी तरह से सारी पाव तैयार कर लीजिए।

  6. 6

    एक बार फिर तवे पर बटर डालकर पाव को दोनों तरफ से 1मिनट के लिए शेक लीजिए। पाव को प्लेट में रखकर उस पर थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर स्प्रिंकल कीजिए और प्याज़ के लच्छे, टमाटर और नींबू से गार्निश कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes