अमरूद का जैम (amrood ka jam reicpe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar

#auguststar
#time
आज मैंने तसल्ली से बनने वाली रेसिपी में अमरूद का जैम बनाई हूं इस जैम को बनाने में सिर्फ मैंने तीन सामग्री का ही इस्तेमाल किया है पर समय इसमें बहुत लगता है और इसी जैम से मैंने सैंडविच तैयार किया है आप लौंग इसे रोटी में भी लगाकर बच्चों को दे सकते हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है खाने में और उसके ऊपर से तो घर से बना हुआ मां को भी तसल्ली मिल जाती है कि इसमें कोई भी अलग से फूड कलरिंग ऐड नहीं है।

अमरूद का जैम (amrood ka jam reicpe in Hindi)

#auguststar
#time
आज मैंने तसल्ली से बनने वाली रेसिपी में अमरूद का जैम बनाई हूं इस जैम को बनाने में सिर्फ मैंने तीन सामग्री का ही इस्तेमाल किया है पर समय इसमें बहुत लगता है और इसी जैम से मैंने सैंडविच तैयार किया है आप लौंग इसे रोटी में भी लगाकर बच्चों को दे सकते हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है खाने में और उसके ऊपर से तो घर से बना हुआ मां को भी तसल्ली मिल जाती है कि इसमें कोई भी अलग से फूड कलरिंग ऐड नहीं है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
  1. 500 ग्रामअमरूद
  2. 2 कपचीनी
  3. 1/8 कपनीबूं का रस
  4. 4ब्रेड
  5. 1/4 कपफ्रेश मलाई

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले अमरुद को अच्छे से धोकर दो भागों में कट करके कुकर में दो कप पानी डालें और कटी हुई अमरुद को डालकर ढक्कन बंद करके सात से आठ सिटी लगा ले धीमी आंच पर जब कुकर का सिटी निकल जाए तो खोल कर उसे अच्छे से मैश कर ले।

  2. 2

    अब छन्नी में डालकर सब को छान लें और ऊपर वाले लेयर को हटा दें अब गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें छनी हुई बैटर को डालकर उबाल आने दें अब उसमें चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करके नींबू का रस डालकर गाढ़ी होने तक पकने दें धीमी आंच पर और बीच-बीच में चलाते रहें जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो एक प्लेट मे थोड़ा सा जैम रख कर देखिए अगर वह नहीं गिरा है तो जैम तैयार है अब गैस को बंद कर दे और ठंडा होने दे जब गेम अच्छे से ठंडा हो जाए तो एक जार मे रखकर ढक्कन से बंद कर दें और जब भी उस पर निकाले तो सूखी चम्मच से।

  3. 3

    अब मलाई को छन्नी में डालकर छानकर छन्नी के ऊपर वाले लेयर को अलग कर दे अब छनी हुई मलाई को अच्छे से फेट कर बिप्ड क्रिम बना ले अब एक ब्रेड के ऊपर सबसे पहले जैम लगाए अब उसके उपर दूसरे ब्रेड रखकर उसके ऊपर से क्रिम और फिर से एक ब्रेड रख कर जैम लगा कर ब्रेड रख कर दो भागों में कट कर लें।

  4. 4

    अब अमरूद का जैम और सैंडविच दोनों तैयार है इस जैम को रोटी में भी लगा कर दे सकते हैं बच्चों को बहुत पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes