अरबी के पतोड़े(arbi ke patode recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ebook2020
#state6
#auguststar
#time
हिमाचल प्रदेश की ट्रेडिशनल डिश जो हिमाचल प्रदेश के किचन में कई समय से बनाई जाती है।पतोड़े है।जो अरबी के पत्तों से बनती है।अरबी के पत्ते विटामिन ए,सी,बी ..से भरे होते है.हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं।

अरबी के पतोड़े(arbi ke patode recipe in Hindi)

#ebook2020
#state6
#auguststar
#time
हिमाचल प्रदेश की ट्रेडिशनल डिश जो हिमाचल प्रदेश के किचन में कई समय से बनाई जाती है।पतोड़े है।जो अरबी के पत्तों से बनती है।अरबी के पत्ते विटामिन ए,सी,बी ..से भरे होते है.हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3 लोग
  1. 8-10अरबी के पत्ते
  2. घोल के लिए
  3. 3 कपबेसन
  4. 100 ग्रामइमली का गुदा(पानी मे भिगो के रखे)
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचरोस्टेड जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहींग
  10. 1/4 कपगुड़
  11. 1 चम्मचहरी मिर्च की पेस्ट
  12. तड़के के लिए
  13. 2 तेल
  14. 1 चम्मचराई
  15. 1 चम्मचतिल
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. स्वादनुसारनमक
  19. 1/2 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    अरबी के पत्ते को पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोछ ले।अब चाकू की मदद से उसकी नस को निकाल लें।

  2. 2
  3. 3

    अब स्टीमर में पानी डालकर गैस पर गर्म करने रखे।अब इमली में से पानी मसाला कर निकाल ले।अब उसमें गुड़ डालकर रखे।अब बेसन में लाल मिर्च, हल्दी,जीरा पाउडर, नमक,इमली और गुड़ का पानी डालकर मिला ले।घोल बना ले।घोल में गुठली नही होनी चाहिए।

  4. 4
  5. 5

    अब पत्ते को लेकर परात पर उल्टा रखे।उसके ऊपर घोल को लगाए।अब उसी पत्ते के निचले हिस्से पर दूसरा पत्ते को लगाकर उस पर भी घोल लगाए।अब पत्ते को दोनों तरफ से थोड़ा फोल्ड करके उस पर भी घोल लगाए उसका रोल बना ले ।जैसे फ़ोटो में दिखाया गया है।

  6. 6
  7. 7

    अब स्टीमर में पानी उबलने पर सभी रोल को स्टीमर में रखे।ढक्कन बंद करके 25 से 30 मिनट तक पकाएं।अब स्टीम होने पर गैस बंद करे।ठंडा होने दे।

  8. 8

    अब स्टीमर से निकालकर रोल के बराबर हिस्से में टुकड़े कर ले।अब कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखे।अब तिल, राई डाले,तड़कने पर हींग डालकर रोल के टुकड़े डाले।अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाये।पतोड़े बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes