सामग्री

२० मिनट
  1. 1/2लीटर दूध
  2. 100 ग्रामसमा का चावल
  3. 150 ग्रामशक्कर
  4. आवश्यकतानुसारबारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    समा के चावल को साफ धोकर रख दे|

  2. 2

    दूध को एक उबाल आने तक गर्म करें,बाद में समा का चावल डालकर.... धीमी आच में ७-८ मिनट तक चलाते हुए पकाएं |

  3. 3

    शक्कर, कटे हुएड्राई फ्रूट और एक चम्मच इलायची पाउडर डाले,अच्छे से मिक्स करें समा की खीर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Neelam Gupta
Neelam Gupta @cook_26141636
पर
Mumbai-400025
मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है और खाना खिलाना उससे भी ज्यादा अच्छा ।
और पढ़ें

Similar Recipes