प्याज का अचार (pyaz ka achar recipe in Hindi)

Varsha Chandani
Varsha Chandani @varshachandani

#box
#d
#week4
#प्याज
आज हम आपके लिए प्याज़ अचार रेसिपी लाए हैं। अचार का नाम लेते ही मुंह में पानी सा आ जाता है। और फिर प्‍याज का अचार Pyaz ka Achar की तो बात ही निराली है। प्‍याज का अचार Pickled Onions बनाना बेहद आसान है। आप भी प्याज़ का अचार बनाने की विधि नोट करें और आज ही इसे ट्राई करें। हमें उम्‍मीद है कि प्याज़ अचार रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

प्याज का अचार (pyaz ka achar recipe in Hindi)

#box
#d
#week4
#प्याज
आज हम आपके लिए प्याज़ अचार रेसिपी लाए हैं। अचार का नाम लेते ही मुंह में पानी सा आ जाता है। और फिर प्‍याज का अचार Pyaz ka Achar की तो बात ही निराली है। प्‍याज का अचार Pickled Onions बनाना बेहद आसान है। आप भी प्याज़ का अचार बनाने की विधि नोट करें और आज ही इसे ट्राई करें। हमें उम्‍मीद है कि प्याज़ अचार रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 - 15 मिनट
  1. 500 ग्रामप्याज़
  2. 1 चम्मचराई
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचसौफ

कुकिंग निर्देश

10 - 15 मिनट
  1. 1

    प्याज का अचार बनाने के लिए सबसे पहले प्याज़ को छील कर धो लें और 2 से 4 चार टुकड़ो में काट लें। चाहें तो सभी टुकड़ों को अलग कर लें या फिर नीचे से टुकड़ों को आपस में जुड़े रहने दें। 

  2. 2

    अब एक प्लेट में नमक, सौंफ, लाल मिर्च पाउडर, राई व हल्दी पाउडर निकाल ले फिर एक डिब्बे में जिसमें अचार डाले उसमें प्याज़ डाले और सारे सुखे मसाले डाले और मिक्स करें।

  3. 3

    अब उसमें 2 चम्मच सरसों का तेल डालकर हिला कर 2से 3 घंटे तक धूप में रखे।

  4. 4

    प्याज का अचार 2 दिन में बनकर तैयार हो जाता है आप इसे सर्व करें और आनंद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Varsha Chandani
Varsha Chandani @varshachandani
पर

कमैंट्स (27)

Similar Recipes