आम का इंस्टेंट अचार (aam ka instant achar recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#ebook2020#state1
जब भी अचार का नाम आता है सभी के मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो अचार बहुत तरह से बनाए जाते है। पर गर्मियों में आम का अचार हर घर में बनता है। इसको बनाकर हम पूरे साल भर खाते है। इस बार मैंने आम का इंस्टंड अचार बनाया है। इसको बना कर तुरंत ही खाया जा सकता है। बाकी अचार को हम ३-४ दिन या हप्ते भर में तैयार कर खाते है। पर इस आम के लच्छेदार अचार को राजस्थानी तरीके से बनाकर इंस्टेंट ही इस्तेमाल कर सकते है। इसको कफी दिनों तक स्टोर करके भी रखा जाता है।

आम का इंस्टेंट अचार (aam ka instant achar recipe in Hindi)

#ebook2020#state1
जब भी अचार का नाम आता है सभी के मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो अचार बहुत तरह से बनाए जाते है। पर गर्मियों में आम का अचार हर घर में बनता है। इसको बनाकर हम पूरे साल भर खाते है। इस बार मैंने आम का इंस्टंड अचार बनाया है। इसको बना कर तुरंत ही खाया जा सकता है। बाकी अचार को हम ३-४ दिन या हप्ते भर में तैयार कर खाते है। पर इस आम के लच्छेदार अचार को राजस्थानी तरीके से बनाकर इंस्टेंट ही इस्तेमाल कर सकते है। इसको कफी दिनों तक स्टोर करके भी रखा जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१२ मिनट
४-५ लोग
  1. 2-3आम
  2. 1/2 चम्मचहींग
  3. 4-5 चम्मचपीली सरसों
  4. 2 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचमेथी
  6. 1 चम्मचअजवाइन
  7. 1/2 चम्मचकलौंजी
  8. 2-3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचसौफ
  11. 2 चम्मचराई
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 कपसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१२ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम को धो कर उसको छिल लेंगे। अब इसको कादुक्स कर लेंगे। सरसो के दाने को मिक्सर में डाल कर इसका पाउडर बना लेंगे। अब एक पैन में जीरा,मेथी,सौफ, को डाल कर इसको १-२ मिनट तक रोस्ट कर लेंगे। फिर इसको ठंडा कर इसका पाउडर बना ले।

  2. 2

    अब उसी पैन में सरसो का तेल डाल कर गरम होने दे। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तब इसमेंहींग, साबुत लाल मिर्च और राई को डाल कर भूनें। अब आंच को धीमी कर ले और इसमें पिसा हुआ सरसो, और बाकी सभी मसाले को डाल कर इसमें आम कसा हुआ डाल दे।

  3. 3

    अब इसको १-२ मिनट तक अच्छे से भूनेंगे। इसमें नमक डाल कर इसको पानी सूखने तक अच्छे से सूखा कर भून ले।इसमें पानी जरा सा भी नहीं रहना चाहिए। ताकि अचार खराब न हो जाए।

  4. 4

    अब आम का अचार बना कर तैयार है। ध्यान रहे इसमें तेल अच्छे से डूबा हुआ रहना चाहिए और पकाते समय जरा सा पानी न रह जाए।जब ये पूरी तरह से थनदा हो जाए तब इसको किसी कंटेनर में डाल कर इसको काफी दिनों तक स्टोर कर लेंगे।

  5. 5

    आप इस अचार को आप फ्रिज में या बाहर भी आप रख सकते है। अब इसको आप रोटी, पराठा,पूरी के साथ इसको खा सकते है। ये बहुत ही जल्दी बन जाता है ।इस अचार का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। राजस्थान की ये रेसिपी हर किसी को पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes