मलाई ब्रेड रोल(malai bread roll recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
३ लोग
  1. 6ब्रेड स्लाइस
  2. 1 कपताज़ी मलाई
  3. 2 चम्मचकंडेंस्ड मिल्क
  4. 1/4 चम्मचइलाइची पाउडर
  5. 1/2 कपकेसर वाला दूध
  6. कुछसूखे मेवे बारीक कटे हुए

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मलाई लेंगे उसमे सूखे मेवे, कन्डेंस्ड मिल्क और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करलेंगे।

  2. 2

    अब ब्रेड के चारो तरफ का ब्राउन हिस्से को काटलेंगे,फिर इसे थोड़ा बेललेंगे।

  3. 3

    अब ब्रेड के ऊपर मलाई का मिश्रण डालकर चारो तरफ फेलालेंगे और इसे रोल करके एक प्लेट में रखते जाएंगे।

  4. 4

    फिर रोल किए हुए ब्रेड के ऊपर केसर वाला दूध डालेंगे केसर वाला दूध आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा डाल सकते है और इसेइलायची पाउडर और पिस्ते से सजाकर १० मिनट के लिए फ्रीज में रखेंगे और सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes