मिल्क पाउडर पेड़े(milk powder pede recipe in hindi)

Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
Gudha Gorji

यह पूरे भारत में बनने वाली पारंपरिक मिठाईयों में से एक है और त्योहारों और खास मौकों पर बनाई जाती है।

मिल्क पाउडर पेड़े(milk powder pede recipe in hindi)

यह पूरे भारत में बनने वाली पारंपरिक मिठाईयों में से एक है और त्योहारों और खास मौकों पर बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
10 सर्विंग
  1. 2 कपमिल्क पाउडर
  2. 1 कपदूध
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1/2 कपचीनी
  5. आवश्यकतानुसारबादाम या पिस्ता गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में घी डालकर गर्म कर लीजिए।

  2. 2

    अब दूध डालकर घी में मिला लीजिए।

  3. 3

    अब चीनी मिलाकर तब तक चलाएं जब तक चीनी घुल न जाये।

  4. 4

    अब मिल्क पाउडर को धीरे-धीरे डालिए और चम्मच से चलाते रहें जिससे लम्स नहीं बनेंगे।

  5. 5

    अब तक तक चलाते रहें जब तक कि मिक्सर गाढ़ा नहीं हो जाए गाढ़ा होने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें।

  6. 6

    अब हाथों में चिकनाई लगा कर घोल पड़े की सेप दें और उसे बादाम या पिस्ता से गार्निश कर लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
पर
Gudha Gorji

कमैंट्स

Similar Recipes