लहसुन की चटनी (lehsun ki chutney recipe in Hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking

#rb

शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 1/4 कपछिले हुए लहसुन
  2. 1बड़ा लाल टमाटर
  3. 3हरिमिर्च
  4. 1/2 चम्मचधनिया का पाउडर
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2 चम्मचलालमीर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  8. 4 चम्मचतेल
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक मिक्सर जार में लहसुन,टमाटर,हरिमिर्च और थोड़ा सा पानी डालकर पिसलेंगे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डालेंगे तेल जब गरम होजाए तब उसमे जीरा डालेंगे फिर इसमें हल्दी और लालमीर्च पाउडर डालकर तुरंत पीसा हुआ लहसुन का पेस्ट डालेंगे।

  3. 3

    फिर इसे अच्छे से मिक्स करेंगे अब इसमें नमक और धनिया पाउडर डालकर मिक्स करेंगे और ६ से ७ मिनट तक ढककर अच्छे से पकने देंगे जबतक की सारा तेल ऊपर ना आजाए।

  4. 4

    अब यह लहसुन की चटनी तैयार है खाने के लिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes