सूजी पिज़्ज़ा (suji pizza recipe in hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan

स्ट्रीट फूड
#str

सूजी पिज़्ज़ा (suji pizza recipe in hindi)

स्ट्रीट फूड
#str

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 से 4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामसूजी
  2. 1 कटोरीखट्टा दही
  3. 1 चम्मचराई
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1प्याज,
  6. 1 टमाटर,
  7. 1 शिमला मिर्च सभी को लंबा काट ले।
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  10. 2 चम्मचटमेटो सॉस
  11. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसालl
  14. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी एक बर्तन में ले और उसमे दही डाल कर mix करे और पानी डालते हुए इडली के जैसा घोल बना लें।अब इसमें नमक और बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले। घोल में चिली फ्लेक्स और राई डाल दे।

  2. 2

    एक कड़ी में तेल गर्म करे और उसमे राई डाल कर 30 sec तक तड़कने दे,फिर इसमें थोड़े से शिमला मिर्च,टमाटर,प्याज सारी सब्जियां डाल दे और आधा पकने दें 2 मिनिट के लिए ढक कर। इसमें 1 चम्मच ketchup डाल दे ।

  3. 3

    अब कड़ाई में सब्जी गोल फैला ले और उसके ऊपर से suji का घोल डाल दे सारी सब्जी के ऊपर वो अच्छे से ढक जाए। और 5 से 7 मिनिट धीमी आंच पर suji को स्ट्रीम में पकने देंगे फिर चाकू से चेक करेंगे।

  4. 4

    अब एक प्लेट पर कड़ाई को उल्टा करे के पिज़्ज़ा निकाल ले और काट ले और ऊपर से ओरेजेनो और चिली फ्लेक्स (ऑप्शनल)डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes