सूजी पिज़्ज़ा(suji pizza recipe in hindi)

Aashvi raj
Aashvi raj @cook_38166235
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामसूजी
  2. 1 कटोरीखट्टा दही
  3. 1 चम्मचराई
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1प्याज,
  6. 1टमाटर,
  7. 1शिमला मिर्च सभी को लंबा काट ले।
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  10. 2 चम्मचटमेटो सॉस
  11. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसालl
  14. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सूजी एक बर्तन में ले और उसमे दही डाल कर mix करे और पानी डालते हुए इडली के जैसा घोल बना लें।अब इसमें नमक और बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले। घोल में चिली फ्लेक्स और राई डाल दे।

  2. 2

    एक कड़ी में तेल गर्म करे और उसमे राई डाल कर 30 sec तक तड़कने दे,फिर इसमें थोड़े से शिमला मिर्च,टमाटर,प्याज सारी सब्जियां डाल दे और आधा पकने दें 2 मिनिट के लिए ढक कर। इसमें 1 चम्मच ketchup डाल दे ।

  3. 3

    अब कड़ाई में सब्जी गोल फैला ले और उसके ऊपर से suji का घोल डाल दे सारी सब्जी के ऊपर वो अच्छे से ढक जाए। और 5 से 7 मिनिट धीमी आंच पर suji को स्ट्रीम में पकने देंगे फिर चाकू से चेक करेंगे।

  4. 4

    अब एक प्लेट पर कड़ाई को उल्टा करे के पिज़्ज़ा निकाल ले और काट ले और ऊपर से ओरेजेनो और चिली फ्लेक्स (ऑप्शनल)डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aashvi raj
Aashvi raj @cook_38166235
पर

Similar Recipes