आइए बनाए एकदम हलवाई के जैसी आलू गोभी और मटर की चटाकेदार सब्जी

Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989

आइए बनाए एकदम हलवाई के जैसी आलू गोभी और मटर की चटाकेदार सब्जी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोग
  1. 2 चम्मचघी,
  2. १ चम्मच सरसों तेल
  3. स्वादनुसार नमक
  4. 1 चम्मच , हल्दी
  5. 500-600 ग्रामछोटी साइज की आलू
  6. 200 ग्राम, गोभी ,
  7. 2 हरी मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मचकिचन किंग मसाला
  9. १/२ छोटा चम्मच गरममसाला
  10. 100 ग्राममटर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को अच्छे से धो कर एक फोक की हेल्प से होल होल बना ले और आलू में आधी चम्मच नमक और हल्दी मिलाकर ढक कर रखें दूसरी तरफ एक कढ़ाई ले और कढ़ाई जब अच्छे से गर्म हो जाए तब उसमें एक चम्मच सरसों के तेल और 2 छोटी चम्मच घी डाले जब तेल और घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें तेजपत्ता डाल दे

  2. 2

    अब सबसे पहले गोभी को गोल्डन होने तक फ्राई करें जब गोभी अच्छे से हो जाए तब उस में आलू को डालकर फ्राई करें यहां पर मैंने आलू वाइल्ड लिया था इससे आलू पकने में टाइम नहीं लगती है आलू और गोभी जब अच्छे से फ्राई हो जाए

  3. 3

    तब उसमें एक कटोरी हरी मटर और बारीक कटी हरी मिर्च, डालकर 5 से 7 मिनट सबको अच्छे से मिलाते हुए पकाएं,दोस्तों इसके पहले मैंने ढाबा स्टाइल में मसाला पनीर बनाया था वह मसाला मैंने एक्स्ट्रा बनाकर एक बाउल में अच्छे से पैक कर के फ्रिज में रख दिया था मैंने उसी मसाले का यूज़ आज की सब्जी में किया था आप चाहे तो मेरी ढाबा स्टाइल मसाले पनीर देखकर वह ग्रेवी बना सकते हैं मसाले डालने के बाद सारी सब्जियों को अच्छे से 5 मिनट तक और भूणे फिर आप स्वाद अनुसार नमक और हल्दी डालें अब आप अपने हिसाब से सब्जी में पानी डालें

  4. 4

    जब सब्जी में अच्छे से उबाल आ जाए तब उसमें गरम मसाला डालें और हरी धनिया पत्ता डालकर मिलाकर गैस बंद कर दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989
पर

कमैंट्स

Similar Recipes