मिक्स वेज कोफ्ता करी (Mix veg kofta curry recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#Awc #ap2
(कोफ्ता तो अनेकों प्रकार से बनता है, कितने ही सब्जियां है जिससे कोफ्ता बनाए जाते हैं, पर सारी सब्जियों को मिलाकर कोफ्ता बने तो हेल्दी भी और स्वादिष्ट भी हो जाए तो चलिए बनाते हैं मिक्स वेज कोफ्ता करी)

मिक्स वेज कोफ्ता करी (Mix veg kofta curry recipe in hindi)

#Awc #ap2
(कोफ्ता तो अनेकों प्रकार से बनता है, कितने ही सब्जियां है जिससे कोफ्ता बनाए जाते हैं, पर सारी सब्जियों को मिलाकर कोफ्ता बने तो हेल्दी भी और स्वादिष्ट भी हो जाए तो चलिए बनाते हैं मिक्स वेज कोफ्ता करी)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. कोफ्ता की सामग्री
  2. 1आलू
  3. 1 बड़ी चमचे बारीक कटी हुई धनिया
  4. 1गाजर
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 2प्याज
  7. 1बड़ी आलू
  8. 2 बड़ी चम्मच बेसन
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  12. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च और जीरा पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 छोटी चम्मचतेल
  15. आवश्यकता नुसारतेल तलने हेतु
  16. ग्रेवी की सामग्री
  17. 2प्याज
  18. 2टमाटर
  19. 2साबुत लाल मिर्च
  20. 5काजू
  21. 1 चमचे अदरक लहसुन का पेस्ट
  22. 1तेज पात कुछ खड़े मसाले
  23. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  24. 1 चमचे लाल मिर्च
  25. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  26. 1 चमचे धनिया पाउडर
  27. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  28. 1 चमचे कसूरी मेथी
  29. 1 चम्मचफ्रेश क्रीम या मलाई
  30. स्वादानुसारनमक
  31. 2 बड़ी चम्मच तेल
  32. स्वादानुसारधनिया पत्ते बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारे सब्जियों को बारीक काट लें, आलू, गाजर, और फूल गोभी को घिस ले 1 छोटी चम्मच नमक डालकर 5 मिनट रख लें, फिर हाथो से निचोड़ कर सारा पानी निचोड़ लें, फिर बेसन और सारे मसाले नमक तेल डालकर मिक्स करे

  2. 2

    अब छोटे छोटे गोल गोल या अपने पसंद के अनुसार कोफ्ता तैयार करे और एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें फिर मीडियम आँच पर सारे कोफ्ते को त ल लें

  3. 3

    अब ग्रेवी के लिए एक कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालें प्याज़ डालकर भुने फिर टमाटर, लाल मिर्च और काजू भी डालकर पकाए इसी बीच थोड़ा नमक डालें ताकि प्याज़ टमाटर अच्छे से पक जाए

  4. 4

    अब ठंडा होने पर मिक्सी मे पीस ले

  5. 5

    फिर से कढाई मे 1 बड़ी चमचे तेल डालें तेज पात, खड़े मसाले और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ सेकेंड भुन लें फिर पीसी हुई पेस्ट डाले और अच्छी तरह से भूने, इसी बीच गरम मसाला को छोड़ कर सारे मसाले डाले और ढककर भुने बीच मे चलाते हुए

  6. 6

    अब मसाले से अच्छी खुशबु आने लगी है, तो नमक, और आवश्यक नुसार पानी डाले क्यु की इसकी ग्रेवी गाढ़ी ही होती है और फिर ग्रेवी मे एक उबाल आ जाए तो उसमें सारे बॉल को डाल दे 5 मिनट और पकाए फिर गरम मसाला, कसूरी मेथी को क्रास करके डाले मिलाए, लास्ट मे क्रीम डालकर 1 मिनट पकाए और हरी धनिया डालकर गैस बंद कर दें

  7. 7

    अब सर्व करते हैं तो प्लेट मे निकालेंगे कोफ्त को डालकर ऊपर से थोड़ा क्रीम और धनिया पत्ते से गार निश करें

  8. 8

    अब आप अपने पसंद से रोटी चावल, पुलाव, नान के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes