एगलेस डोनट(Eggless donut recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#Awc #ap3
(डोनट तो बच्चों क्या बड़े को भी बहुत पसंद आता है, इसे जितना बनाना आसान है उससे कहीं ज्यादा स्वादिष्ट होता है, तो चलिए घर में रखे कुछ ही सामानों से बनाते हैं डोनट)

एगलेस डोनट(Eggless donut recipe in hindi)

#Awc #ap3
(डोनट तो बच्चों क्या बड़े को भी बहुत पसंद आता है, इसे जितना बनाना आसान है उससे कहीं ज्यादा स्वादिष्ट होता है, तो चलिए घर में रखे कुछ ही सामानों से बनाते हैं डोनट)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2शुगरपाउडर
  3. 1बड़ी चमचे बटर या तेल
  4. 3बड़ी चम्मच दही
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  7. आवश्यकतानुसारतेल आवश्यकता नुसार तलने हेतु
  8. आवश्यकतानुसारडार्क या मिल्क चॉकलेट
  9. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा, बेकिंग पाउडर, चीनी पाउडर, सोडा को अच्छी तरह से छान लें, फिर उसमे तेल या बटर डालकर मिक्स करे और फिर थोड़ा थोड़ा दही डालकर सॉफ्ट आता गुंथे फिर ढक कर 1 घंटे तक रखे ताकि आटा फूल जाए

  2. 2

    अब 1 घंटे बाद आटा को फिट से 1 मिनट गुंथे और चकली पर मैदा फैलाए और मैदा का एक बड़ी सी लोई लेकर बेले, बहुत पतला या बहुत मोटा नहीं रखें मीडियम ही रखे अब किसी ढक्कन की मदद से काटे और फिर एक छोटी ढक्कन की मदद से बीच से काट लें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है

  3. 3

    इसी तरह सभी डोनट को काट ले फिर एक कढ़ाई मैं तेल डालकर गरम करें। फिर मीडियम आँच पे डोनट को गोल्डन ब्राउन होने तक तले।

  4. 4

    डोनट को ठंडा होने तक रखे। फिर चॉकलेट को मेल्ट करके डॉनट को डीप करें। अपने पसंद अनुसार सज़ा दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes