आम की लौंजी (aam ki launji recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#mic #week1
#आम
आम की लौंजी बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । यह पूरी परांठे या चावल के साथ परोसें या फिर साइड डिश के तौर पर रख सर्व कीजिए । खट्टी मीठी चटपटी आम की लौंजी

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 3कच्चे आम
  2. 2 चम्मचक्रश किया हुआ गुड़
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 1/2 चम्मचकलौंजी
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा
  6. 1/2 टी स्पूनराई
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  9. 1पिंच हींग
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी पावडर
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  12. 1/2 चम्मचधनिया पावडर
  13. 1/2 टी स्पूनमेंथी दाने
  14. 2-3साबुत लाल मिर्च
  15. 2 चम्मचसारसों का तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आम को छिलकर छोटे पीस में कट ले । कढ़ाई में तेल गर्म कर हींग, जीरा, राई, सौंफ, कलौंजी डाले और चटाकये । अब इसमे कटे हुए आम मिला कर अच्छी तरह से मिक्स और 2-3 मिनट तक चलाए ।

  2. 2

    अब इसमे हल्दी पावडर, दोनों नमक,लाल मिर्च पाउडर, गुड़ डाल कर मिक्स कर ले । 2 मिनट तक पकाए और फिर 1/2 कप पानी मिला ले ।

  3. 3

    5-7 मिनट तक मध्यम आंच पर चलते हुएपकाए । बहुत गाढ़ा न होने दे ठंडा होने पर पर और भी गाढ़ी हो जाती है ।

  4. 4

    ठंडा होने पर जार में भर कर रखें । खाने के साथ या पूरी परांठे के साथ परोसें । खट्टी मीठी चटपटी आम लौंजी सभी को पसंद आएगी ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesAam Ki Launji (Mango Chutney Recipe)