प्याज मसाला गिलकी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#GoldenApron23 #W9
#गिलकी
गिलकी की सब्जी बहुत ही पौष्टिक व स्वादिष्ट होती है , यह सब्जी मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही फायदे मंद है , इसे तोरई, तोरी झींगी गिलकी आदि अनेक प्रांतो में अनेक नामों से जाना जाता है ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट्स
4 लोगों के लिए
  1. 500 ग्रामगिलकी
  2. प्याज 2 बड़े आकार के (एक प्याज़ बारीक कटा, एक प्याज़ थोड़ा मोटा कटा,)
  3. 1बड़ा टमाटर कटा हुआ
  4. 3-4कलियां लहसुन बारीक कटी हुई
  5. अदरक एक इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  6. 2 टी स्पूनदेसी घी
  7. 1 टी स्पूनजीरा
  8. 1/4 टी स्पूनहींग
  9. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  13. हरी धनिया पत्ती 2 टेबल स्पून बारीक कटी हुई
  14. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले गिलकी को धोकर उसका छिलका छील लें और इसके गोल गोल टुकड़े काट लें, प्याज छील कर एक प्याज़ बारीक काट लें और एक प्याज़ के थोड़े बड़े टुकड़े काट लें, टमाटर भी काट लें ।

  2. 2

    अब एक नॉनस्टिक पैन में घी गरम करें, इसमें जीरा चटकाएं, हींग डालें और साथ ही लहसुन अदरक डालें जब लहसुन लाल हो जाए तो बारीक कटा प्याज़ डालें, जब प्याज़ लाल हो जाए तो इसमें टमाटर डालें साथ ही हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर डालें, और मसाले को खूब अच्छी तरह से भूने टमाटर खूब अच्छी तरह से gal जाए और मसाला भुन जाए तो इसमें गिलकी डालें और साथ की मोटे टुकड़ों में कटे प्याज़ डाल दें ।

  3. 3

    गिलकी को अच्छी तरह से कलछुल से चलाए जिससे सारा मसाला इसमें मिल जाए फिर ढंक कर गिलकी गलने तक पकाएं ।

  4. 4

    जब गिलकी गल जाए तो ढक्कन खोल कर इसका पानी सूखा लें । क्योंकि गिलकी पानी बहुत छोड़ती है । अंत में इसमें धनिया पत्ती मिलाएं ।

  5. 5

    स्वादिष्ट व पौष्टिक प्याज़ मसाला गिलकी तैयार है ।अब एक सर्विंग बाउल में प्याज़ मसाला गिलकी निकालें और रोटी चावल के साथ लंच या डिनर में सर्व करें ।

  6. 6

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes