कोरियन स्टाइल पोटैटो बाइट्स

Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463

कोरियन स्टाइल पोटैटो बाइट्स में आलू,प्याज,कॉर्न फ्लोर,कुछ सॉस का यूज़ किया जाता हैं जो खाने में स्वादिष्ट होता हैं और 10मिनट में बन जाता हैं।
#JFB
#week2
#कोरियन_पोटेटो_बाइट्स

कोरियन स्टाइल पोटैटो बाइट्स

कोरियन स्टाइल पोटैटो बाइट्स में आलू,प्याज,कॉर्न फ्लोर,कुछ सॉस का यूज़ किया जाता हैं जो खाने में स्वादिष्ट होता हैं और 10मिनट में बन जाता हैं।
#JFB
#week2
#कोरियन_पोटेटो_बाइट्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
4 सर्विंग
  1. 2उबला आलू
  2. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 1 छोटाप्याज बरीक कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च कटा हुआ
  5. 1' अदरक कटा हुआ
  6. 1/2 चम्मचसफेद तिल
  7. 1 चम्मचसोया सॉस
  8. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  9. 1/2 चम्मचसिरका
  10. 1/2 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार पानी
  13. जरुरत अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    आलू को छिलकर मैस कर ले और इसमे कॉर्नफ्लोर डालकर,नमक डालकर मिला ले।

  2. 2

    फिर हाथ से छोटा छोटा गोल लोई बना के हाथ से ही चपटा करके ढक्कण से चपटे हुये लोई पर दबा कर सेप दे दे।

  3. 3

    एक फ्राईपीन में पानी गरम करके सभी आलू बॉल्स को डालकर 3-4 मिनट उबाल ले फिर उबाल कर ठंडा पानी में डाल कर निकाल ले।

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करके प्याज,मिर्च,अदरक को फ्राई करके,लाल मिर्च पाउडर,नमक,सोया सॉस,टमाटर सॉस,सिरका,तिल डालकर 2मिनट चलाते हुये पका ले फिर आलू बॉल्स को डालकर मिला ले।

  5. 5

    अब हमारा कोरियन पोटैटो बाइट्स बनकर तैयार हैं एक प्लेट में निकाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463
पर

Similar Recipes