कोरियन फ्राइड आलू

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#JFB
कोरियन फ्राइड आलू बहुत स्वादिष्ट बनते हैं इसको मैंने आलू, लहसुन और कश्मीरी लाल मिर्च से बनाया है बहुत स्वादिष्ट बने हैं आप भी ट्राई कीजिए!

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3आलू
  2. 1 टेबल स्पूनलहसुन
  3. 1 टेबल स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  4. 1 टेबल स्पूननमक
  5. 1 टेबल स्पूनचावल आटा
  6. 1 टेबल स्पूनकाली मिर्च
  7. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  8. 1 टेबल स्पूनसिरका
  9. 1 टेबल स्पूनतिल
  10. 1 टेबल स्पूननमक
  11. चुटकीभर चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को धो कर छिलका उतार लें और कट कर लें

  2. 2

    अब पानी को उबाल लें और उसमें आलू डाल कर थोड़ी देर उबलने दें

  3. 3

    अब जब आलू थोड़े कच्चे पके हो तो निकाल लें

  4. 4

    अब आलू मेंकॉर्न फ्लोर और काली मिर्च और नमक मिक्स करें

  5. 5

    अब तेल गर्म करें और उसमें धीरे धीरे आलू डाल कर फ्राई करें

  6. 6

    अब जब फ्राई हो जाए तो आलू को निकाल लें

  7. 7

    फिर चावल के आटा में पानी डालें और घोल बना लें फिर कढ़ाई में थोड़ा तेल डाल लें और उसमें लहसुन और चावल का घोल डालें

  8. 8

    फिर कश्मीरी लाल मिर्च डालें औरउसमें चम्मच से चलाते रहें

  9. 9

    अब लगातार चलाते रहे और फिर उसमें आलू फ्राई डालें नमक चीनी और सोया सॉस और सिरका मिक्स करें और तिल डालें

  10. 10

    अब जब बन जाए तोआप उसमें हरी प्याज़ कट कर के डाल सकते हैं फिर फ्राइड आलू सर्व करें मेरे पास हरी प्याज़ नहीं थी इसलिए मैंने नहीं डाली है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (19)

द्वारा लिखी

pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes