तंदूरी मेयोनीज

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#CA2025
तन्दूरी मेयोनीज बहुत पौष्टिक और स्वादिष्ट बनती हैं ये बहुत ही आसानी से बन जाती हैं मैने मेयोनीज पनीर, काजू और दूध से बनाया है बहुत ही अच्छी बनी हैं आप भी ट्राई कीजिए!

तंदूरी मेयोनीज

#CA2025
तन्दूरी मेयोनीज बहुत पौष्टिक और स्वादिष्ट बनती हैं ये बहुत ही आसानी से बन जाती हैं मैने मेयोनीज पनीर, काजू और दूध से बनाया है बहुत ही अच्छी बनी हैं आप भी ट्राई कीजिए!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाजू
  2. 1 कपपनीर
  3. 1 कपदूध
  4. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  5. 1 टी स्पूनकाला नमक
  6. 1 टी स्पूननमक
  7. 1 टेबल स्पूनअदरक और लहसुन
  8. 1 टेबल स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1 टी स्पूनकाली मिर्च
  10. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को धो कर कट कर लें और उसको मिक्सर में डालें

  2. 2

    अब काजू को थोड़ी देर पानी में उबाल लें फिर उसको ठंडा कर लें अगर आप ने काजूको पानी में भिगो कर नहीं रखा तो आप पानी में उबाल कर प्रयोग करते हैं

  3. 3

    अब पनीर में काजू मिक्स करें काला नमक और सफेद नमक मिक्स करें

  4. 4

    अब उसमें कसूरी मेथी मिक्स करें

  5. 5

    फिर काली मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च मिक्स करें

  6. 6

    अब पनीर और काजू में दूध मिक्स करें

  7. 7

    फिर पनीर काजू मिक्स को ग्राइंड कर लें

  8. 8

    जब बन जाए तो उसमें नींबू मिक्स करें या सिरका मिक्स कर सकते हैं

  9. 9

    जब बन जाए तो मेयोनेज़ को सर्व करें आप मेयोनीज को ब्रेड बर्गर में लगा सकते हैं बहुत ही अच्छा टेस्ट है आप भी ट्राई कीजिए

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Top Search in

Similar Recipes