हांडी पनीर

Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016

#APW
पनीर दूध से बना होता है इसलिए यह प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है
खाली पेट में पनीर का सेवन करने से कई लाभ हो सकते हैं
पनीर का सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में लड़ने में मदद मिलती है

हांडी पनीर

#APW
पनीर दूध से बना होता है इसलिए यह प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है
खाली पेट में पनीर का सेवन करने से कई लाभ हो सकते हैं
पनीर का सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में लड़ने में मदद मिलती है

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

1घंटा
8 लोग
  1. पनीर मसाला 2 छोटी चम्मच
  2. पनीर 1किलो 500ग्राम
  3. 4तेज पत्ता
  4. हल्दी पाउडर एक छोटी चम्मच
  5. जीरा एक छोटी चम्मच
  6. तेल
  7. कश्मीरी लाल मिर्च एक छोटी चम्मच
  8. दही एक पाव
  9. हरी मिर्च 5 नग
  10. टमाटर 4 बड़े साइज
  11. प्याज 4 बड़े साइज
  12. अदरक लहसुन का पेस्ट
  13. धनिया पत्ती बारीक कटा हुआ
  14. मटका एक
  15. गेहूं आटा
  16. पानी
  17. काली मिर्च
  18. छबीला
  19. जायफल 2नग
  20. दालचीनी
  21. इलायची
  22. नमक स्वादानुसार

Cooking Instructions

1घंटा
  1. 1

    एक साफ मटका
    एक पाव दही
    थोड़ा आटा गूथ कर रख ले

  2. 2

    प्लेट में कुछ मसाले जैसे दाल चीनी
    काली मिर्च
    इलाइची, लौंग
    छबीला
    जायफल
    तेजपत्ता रख लीजिए
    गैस ऑन कर कढ़ाई गर्म करे
    गर्म होने पर
    एक छोटी चम्मच तेल
    जीरा
    हरी मिर्च
    टमाटर
    लहसुन
    अदरक
    प्याज इन्हे हल्का भुने
    भुनने के बाद मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पेस्ट बनाएं

  3. 3

    पनीर के छोटे टुकड़े काटकर रख ले
    गैस ऑन कर कढ़ाई में तेल गर्म करें
    तेल गर्म होने पर हल्का तलकर सभी पनीर को निकाल ले और ठंडा होने के लिए रख दें
    ठंडा होने पर दही पनीर मसाला हल्दी पाउडर इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें
    हांडी में 2 बड़े चम्मच तेल
    तैयार किया हुआ पेस्ट, पनीर, तेजपत्ता, दही डाले

  4. 4

    अब इसमें नमक स्वादानुसार, कश्मीरी लाल मिर्च, ऊपर लिखी हुई मसालों को डालें और ढके
    ढक्कन के चारों ओर गूंद कर रखे हुए आटे को लगाएं ताकि हवा बाहर ना निकल सके
    अब इसे अंगार में रखे
    अंगार में एक घंटे तक पकने दे

  5. 5

    1 घंटे बाद अंगार से निकालकर ढक्कन खोल कर बारीक कटी हुई धनिया पत्ती डालें
    सर्व करने को तैयार है हमारी स्वादिष्ट हांडी पनीर इसे रोटी या चावल के साथ सर्व करें

Edit recipe
See report
Share

Cooksnaps

Did you make this recipe? Share a picture of your creation!

Grey hand-drawn cartoon of a camera and a frying pan with stars rising from the pan
Cook Today
Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016
on
मुझे नई- नई डिशेस बनाकर घर परिवार को खिलाने में बहुत खुशी होती है
Read more

Similar Recipes