बेसन पानी फुलकी (besan pani pulki)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ga24
#फुलकी
गर्मी के मौसम में कुछ तीखा, चटपटा और हल्का खाने का मन करे तो बनाएं आसनी से तैयार होने वाली पानी फुलकी जो बहुत ही कम समय में बनाकर तैयार हो जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

बेसन पानी फुलकी (besan pani pulki)

#ga24
#फुलकी
गर्मी के मौसम में कुछ तीखा, चटपटा और हल्का खाने का मन करे तो बनाएं आसनी से तैयार होने वाली पानी फुलकी जो बहुत ही कम समय में बनाकर तैयार हो जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 mins
4 servings
  1. बेसन फुलकी बनाने के लिए
  2. 1कप बेसन
  3. 1/2टी स्पून हल्दी पाउडर
  4. 1/2टी स्पून नमक
  5. 1चुटकीहींग
  6. तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
  7. हरी चटनी बनाने के लिए
  8. 1/2कप धनिया पत्ती
  9. 1/4कप पुदीना पत्ती
  10. 3हरी मिर्च
  11. 1टुकड़ा अदरक
  12. 1/2चम्मच जीरा
  13. नमक स्वादानुसार
  14. इमली का पानी बनाने के लिए
  15. 1/4कप इमली पानी में भिगोया हुआ
  16. 1/4टी स्पून काला नमक
  17. 1/4टी स्पून भूना जीरा पाउडर
  18. 1चम्मच चीनी
  19. 1प्याज
  20. 1/4कप बूंदी
  21. 1चम्मच चाट मसाला
  22. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  23. 1नींबू का रस
  24. धनिया पत्ती आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

25 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बेसन, हल्दी पाउडर, नमक और हींग मिलाएं और फिर थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर इसका घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें कि घोल न बहुत पतला हो न बहुत गाढ़ा। बेसन घोल को अच्छी तरह से फैट लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें छोटी छोटी बेसन की पकौड़ी बना लें। पकौड़ी को अच्छी तरह से सुनहरा होने तक तलें और फिर तेल छान कर निकाल लें।

  3. 3

    सभी पकौड़ी को इसी तरह से तरह लें। अब पकौड़ी को पानी में भिगोकर रखें।

  4. 4

    हरी चटनी बनाने के लिए मिक्सर ग्राइंडर में धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती,हरी मिर्च, जीरा, नमक, अदरक को मिला कर पीस लें हरी चटनी तैयार है।

  5. 5

    इमली पानी बनाने के लिए भिगोई हुए इमली को अच्छी तरह से पल्प निकाल लें और फिर इसमें काला नमक, जीरा पाउडर, चीनी मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  6. 6

    अब एक बाउल में हरी चटनी, इमली पानी और 1 गिलास पानी मिलाकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसमें भिगोए हुए पकौड़ी का पानी निकाल कर मिलाएं और फिर इसमें कटी हुई प्याज, धनिया पत्ती, बूंदी,चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाकर ठंडा ठंडा सर्व कीजिए।

  7. 7

    तैयार है तीखा,चटपटा, चटकारेदार पानी फुल्की खाइए और खिलाइए।

  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes