क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज (Crispy french fries recipe in Hindi)

Supriya's Kitchen
Supriya's Kitchen @cook_17765611

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज (Crispy french fries recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3बड़े साइज़ के आलू
  2. आवश्यकतानुसार तेल - तलने के लिये
  3. स्वादानुसारनमक
  4. जरूरत के अनुसारचाट मसाला ऊपर से छिड़कने के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को पीलर की सहायता से छील लीजिये और धोकर पानी में डाल दीजिये | छिले आलू को आयताकार लम्बे टुकड़ों में काट लीजिये. इसे काटने के लिये बाजार में फ्रेन्च फ्राई कटर भी मिलता है, जिसकी सहायता से इसे बराबर के टुकड़ों में और जल्दी काटा जा सकता है. नीचे कटर से काटने के तरीका देखिये |

  2. 2

    जब आलू को फ्रेन्च फ्राइ के आकार में काटें तो पानी में डालते जाईये ताकि आलू काले न पडें और आलू से स्टार्च पानी में निकल जायेगा, 5 मिनिट तक कटे आलू पानी में रहने दीजिये | अब एक बर्तन में इतना पानी उबलने रख दीजिये, जिसमें कटे हुये आलू डूब सकें, पानी में नमक भी डाल दीजिये, पानी में उबाल आने पर, कटे आलू उबलते पानी में डालिये और पानी में फिर से 2-3 मिनिट उबाल आने तक उबलने दीजिये, गैस बन्द कर दीजिये |

  3. 3

    पानी से आलू निकाल लीजिये और अतिरिक्त पानी कपड़े से पोंछ कर हटा दीजिये |आलू को 10 मिनिट के लिये फ्रीजर में रख दीजिये |

  4. 4

    कढ़ाई गैस पर रखिये, तेल डाल कर गरम कीजिये | तेल गरम होने पर उसमें आलू डालिये और हल्के तल कर निकाल लीजिये, 2 मिनिट आलू को ठंडा होने दीजिये और तेल को गरम होने दीजिये | फिर से आलू गरम तेल में डाल दीजिये और हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये |

  5. 5

    नमकीन क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज तैयार हैं |चटपटी फ्रेंच फ्राइज खाने के लिये इसके ऊपर चाट मसाला डाल कर इसके स्वाद को और अधिक बड़ा सकते है | फ्रेंच फ्राइज को टमाटर सॉस के साथ परोसिये और खाइये |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supriya's Kitchen
Supriya's Kitchen @cook_17765611
पर

कमैंट्स

Similar Recipes