कुरकुरी व चटपटी इडली

Kiran
Kiran @cook_12417291

कुरकुरी व चटपटी इडली

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
३ सदस्य
  1. 250 ग्रामरवा(सूजी)
  2. 1/4 चम्मचहल्दी पउडर
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 5-6कड़ी पत्ता
  7. 1 चम्मचधनिया पता
  8. 1/2 चम्मच खाना सोडा
  9. 1 चम्मच तेल
  10. 1/2 चम्मच चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले रवा, नमक,सोडा, लाल मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाए और पानी डालकर पकोड़ी जैसा घोल तैयार कर लें।

  2. 2

    अब ढोकला कूकर में थाली,या कटोरी में तेल लगाकर बना हुआ मिश्रण डाल दें।५से ६ मिनिट के बाद में चाकू की सहायता से चेक करें और ना चिपके तो बाहर निकाल ले और में चाहे आकार में काट लें।

  3. 3

    १ कड़ाई में एक च तेल डालकर राई कड़ी पत्ता डाले फिर इडली छोक दे कुछ देर कुरकुरी होने दें।अब धनिया पता डाले।

  4. 4

    अब चाट मसाला डाले और गरम, गरम चटनी ओर सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran
Kiran @cook_12417291
पर

कमैंट्स

Similar Recipes