स्टफ ब्रेड ढोकला (चीज़, छोले मूंगफली)

Kiran
Kiran @cook_12417291

स्टफ ब्रेड ढोकला (चीज़, छोले मूंगफली)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५
  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 1आलू
  3. 1 कटोरी छोले
  4. 1/4 कटोरी भूनी मूंगफली
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर (चमच)
  6. 1 चम्मच नमक
  7. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2 चम्मच राई
  9. 5 कड़ीपत्ता
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ता
  11. 1 कटोरी बेसन
  12. 1/2 छोटी चम्मच नमक
  13. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

१५
  1. 1

    छोले ओर आलू को भाप लें।जब पक जाए तो मसल लें फिर कड़ाई में तेल गरम करके उसमें छोके लाल मिर्च पाउडर,नमक,चाट मसाला, ओर भूनी मूंगफली को बारीक काट कर दाल दे अब मसाला ठंडा होने दें।(मूंगफली डालने से स्टफिंग में सूखापन आ जाता है और ब्रेड में भरने में आसानी रहती है।)

  2. 2

    अब एक कटोरी बेसन घोल कर ले हल्दी, मिर्च पाउडर नमक और,तेल डालकर अच्छे से पकोड़ी जैसा घोल बना लें।

  3. 3

    ब्रेड स्लाइस को कोने से काट लें फिर थोड़ा सा बेलन से बेले चीज़ सॉस लगाकर ब्रेड स्लाइस प्रर रखे अब मसाला भरे धीरे धीरे रोल करे।

  4. 4

    बेसन के घोल में लपेटे ओर ढोकला कूकर में ७ मिनिट तक भपने दे।

  5. 5

    अब काट कर एक कड़ाई में तेल डालकर गरम करके उसमें राई कड़ी पत्ता डालकर सेके ।

  6. 6

    अब धनिया पत्ता डाल दे लिजिए तेयार है गरमा गरम स्टफ ब्रेड ढोकला। सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran
Kiran @cook_12417291
पर

कमैंट्स

Similar Recipes