दाल की मिनी कचौरी (Dal ki mini kachori recipe in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
15 कचौरी
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 बड़े चम्मचघी
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1/4 कपउड़द दाल
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1/2 पिंच हींग
  9. 1/4 चम्मचअमचुर पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदा में नमक और मोयन डालकर आटा गुंथ लें।उसे रेस्ट के लिए 30 मिनट रखें।

  2. 2

    उड़द दाल को 2 घंटा पानी में शोक कर लिया है। दाल का पानी निकालकर उसे दरदरा पिस लें ।

  3. 3

    पैन को गैस पर रखकर गरम कीजिए ।तेल गरम करें उसमें जीरा डालेंगे । गैस धीमी रखेंगे। उसमें हींग, घनिया पाउडर, मिर्च पाउडर डालकर भूनें ।

  4. 4

    अब पिसी दाल डालकर उसे लगातार चलाते हुए भूनें। अब उसमें नमक, अमचुर पाउडर डालकर मिला लें ।

  5. 5

    दाल भून जाने पर गैस बंद कर दे और ठंडा होने दे ।

  6. 6

    अब आटा से छोटछोट लोइयां तोर लें। एक लोई लेकर उसे हथेली से चपटा करके उसमें दाल की स्टफिंग भरकर लोई को कचौरी का शेप दे देंगे।इसी तरह सारी कचोरी बना लें ।

  7. 7

    कड़ाही मे तेल गरम करें उसमें लो फ्लेम पर सारी कचौरी को ब्राउन होने तक तल लेंगे । उसे एक प्लेट में निकाल लें ।

  8. 8

    उड़द दाल की मिनी कचौरी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स

Similar Recipes