मिनी उड़द दाल भाकरबड़ी (Mini Urad dal bhakarbadi recipe in Hindi)

Abha Agam Singh
Abha Agam Singh @cook_12089915
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कप उड़द दाल की धोई
  2. 1 छोटा चम्मच साबुत धनिया
  3. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  4. 8दाने कालीमिर्च
  5. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  6. 1/2 छोटा चम्मच मोटी सौंफ
  7. 2 छोटा चम्मच घिसा हुआ अदरक
  8. 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  9. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  10. चुटकी भरहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 छोटा चम्मच पिसी चीनी
  13. 1 बड़ा चमच तेल
  14. 1-1/2 +1बड़ा चमच मैदा
  15. 1 बड़ा चमच तेल या घी मोयन के लिए
  16. 1/4 चमच नमक
  17. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को अच्छी तरह से धोकर ३-४घंटे के लिए भिगो दे।

  2. 2

    ३-४ घंटे के बाद उड़द दाल को अमचूर, चाट मसाला,नमकचीनी,धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें, इसमें पी,हींग, ललमिर्च पाउडर को छोड़कर बाकी सभी सामग्री को लेकर मिक्सी में बारीक पीस लें।

  3. 3

    अब एक पैन गरम करें हींग डाले,फिर पिसी दाल डालकर भून लें। अब इसमें बची हुई सारी सामग्री को मिलाए सुनहरा होने तक भूनें। गैस बंद कर दें। और मिश्रण को कमरे के तापमान पर ठंड होने दे।

  4. 4

    दूसरी तरफ १चमच मैदा छोड़कर बाकी मैदा में मोयन और नमक मिलाकर मुलायम आटा गूंथ लें और ढककर ३० मिनट के लिए रख दें।

  5. 5

    आटे का चार बराबर हिस्से के पेडे बना ले,और हर हिस्से की नॉर्मल रोटी से थोड़ी सी मोटी रोटी बेल ले हलका सा घी लगाए,मैदा छिडके अब उस पर दाल का मिश्रण फैलाए । एक तरफ से रोल करें।अंत में थोड़ा सा पानी लगाकर सील कर दें। रोल को बराबर हिस्से में कत के हलका सा दबाए और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें। ठंडा होने पर हवाबद डिब्बे में भर कर रख दें।जब मनचाहे खाए और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abha Agam Singh
Abha Agam Singh @cook_12089915
पर

कमैंट्स (10)

Bhavnaben Adhiya
Bhavnaben Adhiya @cook_20681203
😋👌मुंह में पानी आ गया।

Similar Recipes