सूजी के बॉल चायनीज़ तरीके से

Renu Deepak Gupta
Renu Deepak Gupta @cook_13306110
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी सूजी
  2. चुटकीभर बेकिग सोडा
  3. 1छोटी गाजर बारीक़ लंबाई मे कटी हुई
  4. 1प्याज कटी हुई
  5. 1शिमला मिर्च बारीक़ लम्बाई में कटी हुई
  6. 4-5हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  8. 1/4चम्मच विनेगर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2 चम्मच टोमैटो सास
  11. 8-10आलू
  12. 1टमाटर
  13. 1/2 चम्मचराई
  14. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  15. 1/2 छोटा चम्मचकालीमिरच
  16. 2 चम्मचतेल
  17. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  18. स्वादानुसार बन्द गोभी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू का मसाला बनाना है कड़ाई मे तेल गरम करके राई जीरा डाले फिर इसमे पियज को अच्छी तरह भूनकर उसमे टमाटर डाले फिर आलू और मिर्च,हल्दी,नमक डाल कर भूनें सूजी मे नमक सोडा को मिलाए और थोड़ा थोड़ा दूध डालकर नरम आटा गूंथ लें

  2. 2

    अब इसकी लोई बनाए और उसको हल्के हाथों से पूरी तरह कर ले अब उसमें मसाला भरे और गोल गोल बनाए
    एक बर्तन में पानी ले
    इसे उबलने रखें अब पानी के गरम होते ही स्टीम बॉक्स मे सूजी के बॉलस डाले और क़रीब 10-15 मिनट के लिए मिडियम आंच पर स्टीम करें

  3. 3

    अब कड़ाई लें तेल गरम करें राई,जीरा चटकाए,अदरक डाले आंच तेज रखें सभी कटी हुई सब्जियों को बारी बारी डालकर मिलाए अब बने हुए बॉल डाले अच्छी तरह मिलाए सोया सॉस,टोमैटो सॉस,विनेगर मिलाए 1 मिनट तेज़ आंच पर चम्मच से चलाते हुए पकाए

  4. 4

    तैयार है सूजी के बॉल चायनीज़

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Deepak Gupta
Renu Deepak Gupta @cook_13306110
पर

कमैंट्स

Similar Recipes