मूंग दाल चीला पौष्टिक से भरा

Muskan Sonik
Muskan Sonik @cook_17370727
Amritsar
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी मूंग की दाल भीगी पिसी हुईं
  2. 2गाजर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1प्याज
  5. थोडी सी फलिया
  6. 3,4लहसुन की तरिया
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  9. 3-4 चुटकीकाली मिर्च
  10. थोड़ा सा तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को 3,4 घण्टे भिगो कर पीस ले और सब्जियो को बारीक बारीक काट ले।

  2. 2

    अब एक पेन मे तेल गर्म कर के उसमे लहसुन और प्याज भुन ले अब इसमे सब्जिया डाल कर भुन कर इस मे नमक लाल मिर्च और काली मिर्च डाल ले।अब नॉन स्टिक पैन गर्म कर के 1 कड़छी पीसी दाल दाल कर फेला कर सेक ले अच्छी तरह सिकने पर अब इसमे भुनी सब्जिया डाल दे।

  3. 3

    और इसको बन्द कर के प्लेट मे रखे ।
    और लाल चटनी के साथ गर्म गर्म परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Muskan Sonik
Muskan Sonik @cook_17370727
पर
Amritsar

कमैंट्स

Similar Recipes