सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कटोरी देसी घी
  3. आवश्यकता अनुसारघी या तेल तलने के लिए
  4. 2 कपचीनी
  5. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा छानकर 1 बड़ा चम्मच घी डालें और हाथ से अच्छे से मसले

  2. 2

    हाथ से मसलकर एक लड्डू बना कर देखें मैदा का एक लड्डू सा बन जाए तो मैदा में अच्छा गी डला होता है आप थोड़ा पानी लेकर मैदा को नरम मुलायम गूथ लें मैदा गोत कर एक गीले कपड़े में ढक कर रख दें 20 से 25 मिनट रेस्ट के लिए छोड़ दें

  3. 3

    अब एक पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी बनने के लिए चढ़ाएं नींबू का एक स्लाइस काट कर डाल दे एक तार की चाशनी बना दे

  4. 4

    मैदा को अच्छे से मसाले और छोटी छोटी लोहिया तोड़ ले अब अब 6से 7रोटी बेल ले थोड़ा मैदा डस्ट करके एक प्लेट में रख ले एक के ऊपर एक लगाते जाएंगे और प्रत्येक रोटी के ऊपर घी लगाएं थोड़ी मैदा छिड़के इसी तरह सारी रोटियां एक के ऊपर एक रखते जाएं अब इन्हें दबाते हुए रोल करें और लास्ट में पानी लगा कर चिपका दें

  5. 5

    चाकू की सहायता से आधा इंच की चौड़ाई में टुकड़े काटते जाएं ऊपर से हल्के हाथ से दबा दें मैदा लगाकर बेलन की सहायता से पहले एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और इन्हें धीमी गैस पर सुनहरा होने तक तल लें जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तब इन्हें एक तार की चाशनी में दीप करें बेहद कुरकुरे और स्वादिष्ट गाजा तैयार है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
पर

Similar Recipes