आलू लच्छा रोशटी चाट (Aloo lachha roastie chat recipe in Hindi)

Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ा आलू
  2. 1 चम्मचआरारोट
  3. आवश्यकता अनुसारपुदीने की हरी चटनी
  4. जरूरत के अनुसारअमचूर पाउडर की लाल चटनी
  5. आवश्यकता अनुसारफटा हुआ मीठा गाढ़ा दही
  6. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  7. 1/2 छोटी चम्मच अनार दाना
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच या आवश्यकता अनुसार लाल मिर्च पाउडर
  10. 2 बड़े चम्मचरिफाइंड ऑयल तवे पर शैलो फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छीलकर कद्दूकस के मोटे उसमें कद्दूकस करें साथ में एक गिलास पानी में डालकर कसे हुए आलू को दो से तीन बार धोले

  2. 2

    अब एक बर्तन में डेढ़ ग्लास पानी डालकर एक चम्मच उसमें नमक डालें और आलू को उबालने रख दें एक उबाल तक तेज आज पर उबालें और फिर 2 से 3 मिनट धीमी गैस कर दें आलू को छलनी में छानकर किचन टॉवल में फैला लें और एक्स्ट्रा पानी निकाल दे अब एक बर्तन में डालकर इसमें आरारोट मिक्स करें आरारोट इतना डाले कि हाथ से हल्का लड्डू सा बन जाए

  3. 3

    मिश्रण को पतली पतली टिक्की का शेप दें और तवे पर तेल डालकर शैलो फ्राई करें धीमी आंच पर जब अच्छे से कुरकुरी हो जाए गोल्डन ब्राउन हो जाए तो तवे पर साइड में लगा दे

  4. 4

    सर्विंग प्लेट ले टिक्की को हाथ से तोड़ ले यह बहुत ही कुरकुरी होगी हल्के हाथ से तोड़े दही हरी चटनी और अमचूर की लाल चटनी डालकर सर्व करें ऊपर से चाट मसाला डालें अनारदाना डालकर गार्निश करें गरमा गरम कुरकुरीतैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul tyagu
Parul tyagu @cook_17716615
पर

कमैंट्स

Similar Recipes