पालक छोले (Palak chole recipe in hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट।
4 सर्विंग
  1. 1 कपछोले
  2. 500 ग्रामपालक
  3. 1 छोटा टुकड़ा दालचिनी
  4. 1तेज़ पत्ता
  5. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 2सुखी साबुत लाल मिर्च
  9. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  10. 1 कप हरा धनिया पत्ती
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  14. 2टमाटर
  15. 1 टी स्पून या स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  20. 1/2नींबू (रस)

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट।
  1. 1

    छोलों को 5-6 घंटो के लिए पानी में भिगो कर रख दें।उसके बाद प्रेशर कुकर में आवश्यकता अनुसार पानी, तेज़ पत्ता और दालचीनी के साथ 5-6 सीटी आने तक पका लें।(छोले नरम होने तक)।

  2. 2

    पालक को साफ कर,साफ पानी से धोकर एक पैन में 2 से 3 मिनट के लिए उबाल लें,उसके बाद तुरंत ठंडे पानी में डालकर छलनी में निकाल लें।(पानी निथार लें)।

  3. 3

    अब पालक को एक ब्लेंडर जार में हरा धनिया और हरी मिर्च के साथ ब्लेंड कर दरदरा पेस्ट/प्यूरी बना लें।टमाटर को भी ब्लेंड कर प्यूरी बना कर तैयार कर लें।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम कर जीरा डालकर चटकाए, जीरा चटकने के बाद हींग डालें, अब कटा हुआ प्याज़ डालकर हल्का गुलाबी होने तक पका लें ।

  5. 5

    अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ सेकण्ड्स के लिए भुने।अब सभी सूखे पाउडर मसाले - लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें।

  6. 6

    अब टमाटर की प्यूरी डालकर मिलाएं, 1 से 2 मिनट मसालों से तेल छूटने तक भून लें।

  7. 7

    अब उबले हुए छोले डालकर मिक्स करें और 2 से 3 मिनट तक पका लें।

  8. 8

    अब पालक की प्यूरी डालकर मिक्स करें। 2 से 3 मिनट तक पका लें, आवश्यकता अनुसार छोले या पालक का बचा हुआ पानी डालें और कुछ देर पकने के बाद गरम मसाला और नींबू का रस डालकर मिक्स करें।आंच बंद कर दे।

  9. 9

    स्वादिष्ट पालक छोले बनकर तैयार है, गरमा गरम पूरी या रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes