पालक बोंडा कढी (Palak bonda kadhi recipe in Hindi)

Asifa Kouser
Asifa Kouser @cook_10153110

पालक बोंडा कढी (Palak bonda kadhi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी कटी पालक
  2. 1/2 कप या आवश्यक अनुसारबेसन
  3. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  4. 1/4 चम्मचकुटा धनिया पाउडर
  5. 2कटी हरी मिर्च
  6. 1छोटी बारीक कटी प्याज
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  10. 1 कपदही
  11. 1/4 चम्मच जीरा
  12. 1/2 कपबेसन
  13. 1 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/4 चम्मचराई
  17. 4-5कडी पत्ते
  18. 2लाल मिर्च
  19. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 1/4 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बडे कटोरे मे कडी के लिए दही, बेसन, मिर्च का पेस्ट, नमक, धनिया पावडर.अदरक लहसुन. का पेस्ट डाल.कर अच्छी. तरह फेँट ले!

  2. 2

    कढाई मे 2 चम्मच तेल गरम कर के राई, जिरख, लाल मिर्च, कढी पत्ता डाल कर तडका लगा कर दही और बेसन मिश्रण को.डाल कर पका ले।

  3. 3

    बोँडा बनाने के लिए बेसन, कटी पालक, और बाकी सामग्री डाल कर आटे की तरह गूँध ले। कुछ देर रखे फिर गोल बोँडे का आकार दे कर तेल मे धिमि आँच पर तले।

  4. 4

    कडी मे बोँडे डाल कर 10-15 मिँट तक पकाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asifa Kouser
Asifa Kouser @cook_10153110
पर

कमैंट्स

Similar Recipes