सामग्री

  1. 1 कप बेसन
  2. 2 कप दही
  3. 500 ग्राम बथुआ और पालक
  4. 2हरी मिर्च
  5. 8लहिसुन कली
  6. 1सफेद प्याज
  7. 1टुकड़ा अदरक
  8. 1/2 चम्मच मैथी दाना
  9. 1 चम्मच जीरा
  10. 1/2 चम्मच सरसो बीज
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. 6 गिलास पानी
  13. 1 चम्मच गरम मसाला
  14. 1 चम्मच कश्मीरी मिर्च
  15. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में दही और बेसन को मिला ले पालक बथुआ को साफ करके उबाल कर या कच्चा पीस कर बेसन के घोल में मिला लें

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई रखे उसमे २ चम्मच तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तो उसमे मेथी दाना डाले जब मेथी गोल्डन रंग के हो जाए तो उसमे ग्रीन कढ़ी का घोल डाले ओर ३० मिनट तक चलाते हुए कढ़ी को मध्यम आंच पर पकाते रहै साथ ही स्वादानुसार नमक डाल दें

  3. 3

    जब कढ़ी पककर गाढ़ी हो जाए तो गैस बन्द कर दे ---तड़का--गैस पर कढ़ाई रखे १ बड़ा चमचा तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तो उसमे जीरा, सरसो डाले जब जीरा, सरसो तड़कने लगे तो हींग फिर करीपत्ता, हरी मिर्च, लहिसुन बारीक कटा, बारीक कटा अदरकओर प्याज दाल कर २ मिनट भुनलें फिर कश्मीरी मिर्च, गरम मसाला १/२ चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालकर तड़के को ग्रीन कढ़ी में डाल दें और २ मिनट पका लें ग्रीन कढ़ी तैयार हैं

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

Similar Recipes