मलाई ग्रीन अनियन (Malai Green onion recipe in Hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामहरी प्याज
  2. 2 चम्मचताजी मलाई
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 1/2 चम्मचलाल कश्मीरी मिर्ची
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचमैगी मसाला
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्याज को धोकर उसका सफ़ेद हिस्सा ओर हरा हिस्सा अलग कर लें

  2. 2

    अब एक पेन में तेल डालें तेल गरम होने पर जीरा डालदे जब जीरा हल्का सा गोल्डन रंग का हो जाए तो प्याज का सफेद भाग डाले और हल्का गोल्डेन होने तक भूने उसके बाद हरा भाग डालकर मिलाए और साथ ही अदरक के लंबे बारीक पीस और बारीक हरी मिर्च काट करके डाल दें

  3. 3

    अब हरी प्याज में सारे मसाले डाल दे नमक और मिर्च स्वादानुसार डालेसभी सामिग्री को अच्छे से मिला ले और पेन को ढक कर प्याज को धीमी आंच पर ७-८ मिनट पकने दे

  4. 4

    जब प्याज पक जाए तो उसमे मलाई डाल कर ५ मिनट ओर धीमी आंच पर पकने दे मलाई हरी प्याज तैयार हैं इसको लच्छा पराठा साथ खाए

  5. 5

    प्लेट में डालकर मलाई से सजा ले मैंने आलू नही डाले है आप चाहो तो डाल सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes