पितोड़ की सब्जी-ग्रीन ग्रेवी मे(pittod ki sabji green gravy mei recepie in hindi)

Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
Sangli

पितोड़ की सब्जी-ग्रीन ग्रेवी मे(pittod ki sabji green gravy mei recepie in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1कप बेसन
  2. 1कप तजा दही
  3. 2टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  4. 2टी स्पून हल्दी
  5. 1टी स्पून धनिया पाउडर
  6. 2टमाटर
  7. 1/2इंच अदरक का टुकड़ा
  8. 1टेबल स्पून हरी धनिया का पेस्ट
  9. 2टेबल स्पून तेल
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. 1टी स्पून अजवाइन
  12. 1टी स्पून हींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 1/2कटोरी दही मे बेसन को अच्छी तरह फैट ले।अब इसमें हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब पैन मे 1 टेबल स्पून तेल गरम करे।अब इसमें अजवाइन और हींग डाले।और इस बेसन के मिश्रण को डाले ।और लगातार चलाते रहे।ताकि लम्पस न आये।और अच्छी तरह पकाने के बाद इसे एक थाली मे बिछा ले।और ठंडा होने पर कट कर ले।

  3. 3

    अब ग्रेवी के लिए बचे हुए दही मे हल्दी,लाल मिर्च, धनिया पाउडर मिला कर फैट ले।और दूसरी तरफ मिक्सी मे अदरक और टमाटर को पीस ले।

  4. 4

    अब पैन मे तेल गरम कर गैस धीमी कर के इसमें दही का मसाला डालें।और पीसा हुआ टमाटर भी डाले।और तेल छोड़ने तक चलाये।अब इसमें नमक मिला कर हरी धनिया का पेस्ट मिला दे।और 2 कप पानी मिला कर उबाल ले।

  5. 5

    अब इसमें बनाये हुए बेसन के पितोड डाले।और फिर गैस बंद कर दे।

  6. 6

    तैयार है हरी ग्रेवी के साथ पितोड़ की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
पर
Sangli
I love cooking n eating
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes