सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 2-3 चमचचमच्च तेल मोयन के लिए
  3. 2-3 बड़े चमचमायोनीज़
  4. 3-4 बड़े चमच मिलीजुली सब्ज़िया (प्याज़, शिमला मिरच, गाजर)
  5. 2 बड़े चमचस्वीट कॉर्न
  6. काली मिरच स्वादानुसार
  7. नमक स्वादानुसार
  8. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  9. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में मैदा, मोयन के लिए तेल, नमक मिला के आटा गूंध लें | इसे ढक कर अलग करदें |

  2. 2

    एक बर्तन में मायोनीज़ कटी हुई सब्ज़िया, स्वीट कॉर्न, काली मिर्च, और स्वादानुसार नमक मिला लें |

  3. 3

    अब आटे को बराबर हिस्से में बाँट लें, इसको छोटी छोटी गोल रोटी के अकार में बेल लें| रोटी पे मायोनीज़ का मिश्रण रखे| फिर इसको मोमोस के अकार में रोल करें | धयान रखे के स्टफ्फिंग बहुत ज्यादा नहीं भरनी हैं, नहीं तो यह बंद नहीं होगा और तेल में खुल जायेगा|

  4. 4

    तेल को मध्यम तेज़ आंच पे रखे और इन मोमोस को क्रिस्पी होने तक तले | बाहर से क्रिस्प और अंदर से जूसी और क्रीमी फ्राइड मोमोस त्यार हैं इसे हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ परोसे |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes