पनीर बटर मसाला (Paneer butter masala recipe in Hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2 बड़े चम्मच मक्खन
  3. 2 बड़े चम्मच oil
  4. 2प्याज़
  5. 3टमाटर
  6. 3 टेबल स्पून फ्रेश क्रीम
  7. 2हरी मिर्च
  8. 4लाल कश्मीरी लाल मिर्च
  9. 2 बड़ी चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  13. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  14. 1/2 चम्मच किचन किंग मसाला
  15. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  16. आवश्यकता अनुसार पानी
  17. स्वादानुसार नमक
  18. आवश्यकता अनुसार सजावट के लिए कसूरी मेथी और फ्रेश क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कश्मीरी लाल मिर्च को तोड़ कर एक कटोरी में रखे और उसपे गरम गरम आधा कप पानी डाले

  2. 2

    लाल मिर्च के नरम हो जाने पर मिक्सी के जार में प्याज़ टमाटर हरी मिर्च और लाल मिर्च डाल की मिक्सी को चला दें और एकदम महीन पेस्ट बना लें|

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम करे इसमें मक्खन भी डाले | इसमें जीरा डाल दें और भुने| अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भुने | अब जो हमने पेस्ट बनायीं थी वह डाल दें और अच्छे से भुने जब तक मसाला कढ़ाई को छोड़ना ना शुरू कर दें|

  4. 4

    जब तक मसाला भुन्ता हैं तब तक हम पनीर को चकोर आकार में या जो भी आप चाहे आकर में काट लें| अब मसाले में हमने सारे सूखे मसाले डालने हैं नमक को छोड़ कर (लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, किचन किंग मसाला,जीरा पाउडर)| इसको अच्छे से भून लें |

  5. 5

    1 कप पानी डाल के उबाल आने दें | अब इसमें क्रीम डाल दें | गैस को धीमी आंच पर रखे और कढ़ाई को ढक दें | बीच बीच में ग्रेवी को चलाते रहे | अब 5 मिनट हो चुके हैं इसमें नमक डाल दें और पनीर के टुकड़े डाल दें | फिर 2 से 3 मिनट के लिए ढक दें | पनीर बटर मसाला त्यार है इसे नान या चपाती के साथ गरम गरम परोसे | सजावट के लिए कसूरी मेथी को गरम तवे पर भून लें और ऊपर छिड़क दें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes